18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली रैली

आसनसोल. नोटबंदी के समर्थन में राष्ट्रीय जागरण परिषद एवं भाजपा आसनसोल जिला के कार्यकर्ताओं ने आसनसोल गिरजा मोड़ से रैली निकाली. यह हाटन रोड, पोस्ट ऑफिस मोड़ से नगर निगम मोड़ होते हुये आसनसोल स्टेशन मोड़ पर आकर समाप्त हो गई. भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष तापस राय, उपाध्यक्ष सभापति सिंह, वरीय नेता एसएन लांबा, विहिप […]

आसनसोल. नोटबंदी के समर्थन में राष्ट्रीय जागरण परिषद एवं भाजपा आसनसोल जिला के कार्यकर्ताओं ने आसनसोल गिरजा मोड़ से रैली निकाली. यह हाटन रोड, पोस्ट ऑफिस मोड़ से नगर निगम मोड़ होते हुये आसनसोल स्टेशन मोड़ पर आकर समाप्त हो गई.
भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष तापस राय, उपाध्यक्ष सभापति सिंह, वरीय नेता एसएन लांबा, विहिप के बर्दवान जिलाध्यक्ष ओम नारायण, भाजपा आसनसोल महिला मोरचा की अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य, भाजपा आसनसोल मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, आसनसोल मंडल एक के अध्यक्ष बापी साहा, आसनसोल मंडल तीन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, हिंदू जागरण मंच आसनसोल के संयोजक प्रभात मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालेधन के विरोध में चलाये जा रहे अभियान को देश के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. काले धन का संग्रह करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
विपक्ष भी इस अभियान से घबड़ाया है. बेवजह का तर्क देकर आम जनता को भड़काने का असफल प्रयास किया जा रहा है. मोदी जी की नोटबंदी और काले धन जब्ती के अभियान से लोगों को थोडी तकलीफ हुई है. लेकिन इसका दूरगामी परिणाम देशवासियों के हित में होगा. देश की आम जनता प्रधानमंत्री के इस अभियान की जमीनी हकीकत को समझ रही है. इसीलिये मोदी जी के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें