Advertisement
खुले में शौच की आदत बदलना सामाजिक परिवर्तन
खुशखबरी. सालानपुर प्रखंड को िनर्मल घोिषत िकया जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने दर्जा बरकरार रखने के िलये और अिधक मेहनत करने पर िदया जोर रूपनारायणपुर. जिलाशासक डॉ सौमित्र मेाहन ने कहा कि खुले में शौच को बंद हम सभी एक सामाजिक परिवर्तन की ओर बढ़ रहे हैं. वर्षों से लोगों के खुले में शौच की […]
खुशखबरी. सालानपुर प्रखंड को िनर्मल घोिषत िकया जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने
दर्जा बरकरार रखने के िलये और अिधक मेहनत करने पर िदया जोर
रूपनारायणपुर. जिलाशासक डॉ सौमित्र मेाहन ने कहा कि खुले में शौच को बंद हम सभी एक सामाजिक परिवर्तन की ओर बढ़ रहे हैं. वर्षों से लोगों के खुले में शौच की आदत को बदलना सामाजिक परिवर्तन ही है. सालानपुर प्रखंड में शत प्रतिशत यह परिवर्तन हुआ. इस कारण प्रखंड ने निर्मल प्रखंड का दर्जा प्राप्त किया. यह दर्जा पाने में सभी ने जितनी मेहनत की है, इसे बरकरार रखने के लिये भी उतनी ही मेहनत की जरूरत होगी.
गुरुवार को हिंदुस्तान केबल्स ऑफिसर्स क्लब में सालानपुर प्रखंड के निर्मल प्रखंड घोषणा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने यह बातें कहीं. बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति देबू टूडू, अतिरिक्त जिला शासक(विकास) प्रणव विश्वास, अतिरिक्त जिलाशासक(जिला परिषद) बासक बनर्जी, बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल के महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, सालानपुर के बीडीओ तपन सरकार, पंचायत समिति अध्यक्ष श्यामल मजुमदार, संयुक्त बीडीओ रत्नदीप पाल के अलावा प्रखंड के सभी आइसीडीएस कर्मी, आशा कर्मी, सभी ग्यारह ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, स्कूली छात्र आदि उपस्थित थे. जिला शासक ने मिशन निर्मल बंग्ला का शपथ पाठ कराया.
जिला शासक डॉ सौमित्र व अन्य अतिथियों को पुष्प वर्षा करते हुए मंच तक ले जाया गया. जहां डॉ सौमित्र ने प्रदीप प्रज्जवलित कर और सभाधिपति श्री टुडू ने आदिवासी वाद्य यंत्र मादल बजाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री टूडू ने सालानपुर प्रखंड के निर्मल प्रखंड बन जाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों से मिशन निर्मल बांग्ला को लेकर चल रहे नियमित कार्यक्रमों से यह सफलता मिली है. जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष छह माह पूर्व बर्दवान जिला को निर्मल जिला बनाने का संकल्प लिया गया था. सालानपुर प्रखंड के निर्मल प्रखंड बनने से इस दिशा में जिला एक कदम और आगे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि नजरदारी कमेटी को नियमित नजरदारी करनी होगी. एक बार लोगों की आदत में बदलाव आ जाने और उनमें जागरुकता आ जाने से यह प्रयास सफल होगा. एडीएम(डी) श्री विश्वास ने कहा कि सति प्रथा, बाल विवाह आदि भी समय के साथ-साथ बदला है. बाहर शौच करने की आदत में भी बदलाव आयेगा. साक्षरता मिशन की सफलता के लिए भी काफी परिश्रम करना पड़ा था. इस प्रकार निर्मल बांग्ला भी सभी के संयुक्त प्रयास में सफल होगा. सभापति श्री मजुमदार ने कहा कि जिलाशासक के दिशा-निर्देश और सभाधिपति के प्रेरणा से यह कार्य सफल हुआ. कुछ त्रुटियां हैं, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा.
जिलाशासक और सभाधिपति ने िकया किया
मिशन निर्मल बांग्ला के तहत पिछले एक वर्षों से चल रहे कार्यों के आंकलन के आधार पर उत्तररामपुर फ्री प्राइमरी िवद्यालय को प्रखंड का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, कोल्ला ग्राम पंचायत के दो नंबर संसद की नजरदारी टीम को सर्वश्रेष्ठ नजरदारी टीम, अल्लाडी ग्राम पंचायत को ग्यारह ग्राम पंचायतों में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सालानपुर पंचायत समिति की कर्माध्यक्ष सह आशा कर्मी रानू राय को सर्वश्रेष्ठ आशा कर्मी और बांसकेटिया 158 नंबर आइसीडीएस सेंटर की झुमुर चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ आइसीडीएस कर्मी के रूप में जिलाशासक सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
क्या था सालानपुर का लक्ष्य
वर्ष 2012-13 में हुये बेस लाइन सर्वे का प्रकाशन 2014 में हुआ. इसके आधार पर सालानपुर प्रखंड अंतर्गत सात हजार 51 बीपीएल और प्रतिबंधित एपीएल परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण करने का दायित्व प्रखंड को मिला. पिछले डेढ़ वर्षोंके निरंतर प्रयास के बाद प्रखंड ने अपना लक्ष्य पूरा किया. इसके उपरांत एक दिसंबर 2016 को सालानपुर प्रखंड निर्मल प्रखंड बना.
क्या है निर्मल प्रखंड की कसौटी क्या है
किसी प्रखंड को निर्मल प्रखंड बनने के लिए उसके क्षेत्र के सभी घरों में शौचालय होना अनिवार्य है. प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शौचालय का उपयोग करना, खूले में शौच न करना, कहीं भी गंदगी का अंबार न होना. कुड़ा कचड़ा का निष्पादन सही तरीके से होना. कहीं से भी गुजरने पर किसी प्रकार का दरुगध न होना, प्रखंड के हर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने के उपरांत ही किसी भी प्रखंड का निर्मल प्रखंड की उपाधि मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement