Advertisement
कारखाना खोलने की मांग पर सीटू का प्रदर्शन
जामुडि़या : बगैर किसी पूर्व सूचना के जामुिड़या के दामोदरपुर स्थित दामोदर इस्पात लिमिटेड कारखाना को बंद िकये जाने से नाराज सीटू समर्थकों ने गुरुवार को कारखाना के बाहर प्रदर्शन िकया. इस दौरान कारखाना जल्द से जल्द कारखाना खोलने की मांग की गई. उल्लेखनीय है िक प्रबंधन ने 16 नवंबर को कारखाने में वर्क ऑफ […]
जामुडि़या : बगैर किसी पूर्व सूचना के जामुिड़या के दामोदरपुर स्थित दामोदर इस्पात लिमिटेड कारखाना को बंद िकये जाने से नाराज सीटू समर्थकों ने गुरुवार को कारखाना के बाहर प्रदर्शन िकया. इस दौरान कारखाना जल्द से जल्द कारखाना खोलने की मांग की गई. उल्लेखनीय है िक प्रबंधन ने 16 नवंबर को कारखाने में वर्क ऑफ सस्पेंशन की नोिटस लगा दी थी.
प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने बताया िक कारखाना प्रबंधन ने हठात मुख्य द्वार पर वर्क ऑफ सस्पेंशन की नोटिस लगा दी. उन्होंने बताया प्रबंधन ने बकाया तीन माह का वेतन एवं बकाया 2016 के एरियर का भुगतान कर दिया. लेिकन पीएफ की राशि नहीं मिली है. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के पश्चात कारखाना प्रबंधन ने श्रमिकों को पुराना नोट देकर कारखाना में ताला लगा िदया. पुराने नोट नहीं मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बाजार में पुराना नोट नहीं िलया जा रहा है. बैंक में अकाउंट भी नहीं है.
रुपये तो है, लेिकन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि वे 8-10 वर्षों से कारखाना में काम कररहे हैं. अचानक कारखाना बंद होने से उनके बाल बच्चे क्या खाएंगे? उनका गुजारा किस प्रकार होगा. कारखाना के सामने धरना देकर जान देने के िसवा अब कोई रास्ता नहीं है. कारखाना मालिक से संपर्क करने की कोिशश की गई लेिकन प्रयास असफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement