Advertisement
उपचुनावों में टीएमसी की जीत पर जमकर हुई आतिशबाजी आसनसोल में
आसनसोल : स्थानीय सिटी बस स्टैंड में आइएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलूवालिया ने दो संसदीय तथा एक विधानसभा के उपचुनावो में तृणमूल की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. मौके पर वासदी हुसैन सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे. उन्होने कहा कि उपचुनाव में दो लेाक सभा तथा एक विधान सभा चुनाव में तृणमूल ने […]
आसनसोल : स्थानीय सिटी बस स्टैंड में आइएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलूवालिया ने दो संसदीय तथा एक विधानसभा के उपचुनावो में तृणमूल की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. मौके पर वासदी हुसैन सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे. उन्होने कहा कि उपचुनाव में दो लेाक सभा तथा एक विधान सभा चुनाव में तृणमूल ने भारी मतों से जीत मिल ी है. तमलुक लोक सभा संसदीय क्षेत्र से टीएमसी प्रार्थी ने माकपा के मंदिरा पांडा को करीब पांच लाख मतो से हराया.
साथ कुचबिहार लेाक सभा के उपचुनाव में टीएमसी प्रार्थी पार्थो प्रतिम राय ने भाजपा के हेमचंद्र बर्मन को पांच लाख वोट से मात दिया. उसी प्रकार मंतेश्वर विधान सभा में टीएमसी के प्रार्थी शैकत पांजा ने माकपा के ओशाम गाजी सरकार को सवा लाख वोट से हराकर जीत हासिल की. पार्टी नेत्री ममता बनर्जी ने इस जीत की प्रशंसा की है. इसी खुशी में आईएनटीटीयूसी ने आतिबाजी कर जीत का जश्न मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement