काली स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों के पास से बरामद, गिरफ्तार
आयकर विभाग ने दोनों आरोपियों से की पूछताछ, रुपये जब्त
आसनसोल की कंपनी के एजीएम, निदेशक को किया सम्मन जारी
आसनसोल : काले रंग की स्कॉर्पियो में 20 लाख रु पये नगद लेकर बड़बिल से आसनसोल आ रहे दो लोगों को जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह आठ बजे बड़ानंद के पास पकड़ लिया.
पुलिस अधिकारियों ने देवव्रत धल व मोवाफी अंसारी से पूछताछ की. आयकर विभाग के ऑफिसर धनेश्वर महतो व इंस्पेक्टर पीके चौहान जगन्नाथपुर थाना पहुंचे. उन्होंने 20 लाख रु पये नगद अपने कब्जे में ले लिया. आयकर विभाग की टीम ने दोनों से पूछताछ की. पुलिस ने मेक्सो कंपनी के लेखापाल राजीव राय व कोरोनेटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के लेखापाल दिवेन्दु दास (जो दिल्ली में रहते हैं) से मोबाइल पर संपर्क किया. दोनों एकाउंटेंट ने जब्त राशि के बारे में जानकारी दी. इसके बाद आयकर टीम ने देवव्रत धर व चालक को छोड़ दिया. स्कॉर्पियो कंपनी के नाम से होने के कारण छोड़ दिया. हालांकि आयकर विभाग ने 20 लाख रु पये जब्त कर लिया है. वहीं कंपनी के निदेशक व एजीएम को सम्मन जारी किया है. दोनों को 29 नवंबर को आयकर विभाग के जमशेदपुर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.
बैग में 14 लाख, सीट के नीचे मिले छह लाख
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मंगलवार की सुबह बड़ानंद में वाहन की चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान जगन्नाथपुर की तरफ से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी-38 एई/2116) को पुलिस ने रोका. स्कॉर्पियो की जांच करने पर एक बैग में रखे 14 लाख रु पये (सभी 1000 के नोट) बरामद हुये. इसके बाद पुलिस ने रु पये व गाड़ी जब्त कर लिया. चालक व सवार को थाने ले गयी. पांच घंटे बाद थाने में स्कॉर्पियो के सीट के नीचे से छह लाख रु पये (सभी 1000 के नोट) बरामद किये गये.
आसनसोल की कंपनी का एजीएम बताया: स्कॉर्पियो सवार देवव्रत ने बताया कि वह आसनसोल के कोरोनेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एजीएम है. उसकी कंपनी बड़बिल के भद्रासाई स्थित माइनिंग कंपनी मैक्सो के साथ माइनिंग का कारोबार करती है.
बड़बिल स्थित कंपनी के एकाउंटेंट राजीव से वह रु पये लेकर आसनसोल में अपनी कंपनी कोरोनेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड जा रहा था. वहां कर्मचारियों को चार माह का बकाया पेमेंट देना था. आसनसोल में माइनिंग का काम बंद होने के कारण वह नगदी लेकर जा रहा था. उसके साथ दूसरा व्यक्ति मोवाफी अंसारी स्कॉर्पियो का चालक है. वह पलामू का रहने वाला है.