23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉक गेट,नाव पर सेल्फी लेने पर रोक

डीवीसी, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक 18 सूत्री गाइड लाइन तैयार, अगले माह के प्रथम सप्ताह में समीक्षा हर नाव होगी सूचीबद्ध, हर सवारी को पहनना होगा लाइफ सेव जैकेट रुपनारायणपुर. मैथन जलाशय में पर्यटकों को लॉक गेट और नाव पर सेल्फी खींचने की सख्त मनाही होगी. महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने […]

डीवीसी, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक
18 सूत्री गाइड लाइन तैयार, अगले माह के प्रथम सप्ताह में समीक्षा
हर नाव होगी सूचीबद्ध, हर सवारी को पहनना होगा लाइफ सेव जैकेट
रुपनारायणपुर. मैथन जलाशय में पर्यटकों को लॉक गेट और नाव पर सेल्फी खींचने की सख्त मनाही होगी. महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने बताया कि मैथन जलाशय किनारे सर्दियों में पिकनिक मनाने और घुमने आनेवाले सैलानियों को हर प्रकार से सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही साथ बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से डीवीसी प्रबंधन, झारखंड के धनबाद जिला प्रशासन और आसनसोल महकमा प्रशासन ने संयुक्त बैठक कर 18 सूत्री गाइड लाइन तैयार की है.
इसकी जानकारी संबंधित विभागों को भेज दी गयी है.महकमाशासक श्री रायचौधरी ने कहा कि इस गाइड लाइन पर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में संयुक्त बैठक कर समीक्षा की जायेगी तथा इसे अंतिम रुप दिया जायेगा. प्रतिवर्ष मैथन जलाशय के किनारे हजारों सैलानी नये वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने या घूमने के लिए आते है. जनवरी में इनकी तादाद सबसे अधिक होती है. सैलानियों के साथ कोई दुर्घटना न हो, इसके लिये 18 सूत्री गाइड लाइन तैयार की गयी है. जिसमें नौका बिहार के लिये नावों के पड़ाव के लिए तीन जेटी – मजूमदार निवास, थर्ड डाई और सीधाबाड़ी में होगी. सभी नावों की सूचीबद्ध किया जायेगा. नाव पर चढ़ने का रेट बोर्ड पर डिस्पले होगा. सैलानियों को नाव पर लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. अपराह्न साढ़े चार बजे के बाद कोई नाव जलाशय में सैलानी को लेकर नहीं जायेगी. अधिकतम आठ आदमी ही एक नाव पर बैठ सकेंगे.
लॉक गेट का फोटो और बोट पर सेल्फी फोटो खींचने पर पाबंदी होगी. डीजे साउंड पर रोक रहेगी. शराब सेवन पर पाबंदी रहेगी. प्लास्टिक और थार्मोकोल के बर्तनों पर रोक रहेगी. 20 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक डीवीसी प्रबंधन अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करेगा. सालानपुर पंचायत समिति, स्थानीय ग्राम पंचायत और बोट ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा भी अस्थायी शौचालय बनाया जायेगा. सभी शेयर होल्डर अपनी एक नजरदारी टीम बनायेगी. जो हर समय पुरे इलाके पर नजर रखेगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस, सीआइएसएफ और सिविल डिफेंस संयुक्त रुप से रेस्क्यू टीम गठन करेगी. जिनके पास एक स्पीड बोट हेागा. टीम के सदस्य हर वक्त जलाशय का निरीक्षण करेंगे. पार्किग फीस सालानपुर पंचायत समिति नियमानुसार वसुलेगी.डीवीसी प्रबंधन, बोट ऑनर्स एसोसिएशन कोऑपरेटिव, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत पूरे इलाके की सफाई की व्यवस्था करेंगी.
इसके लिये पंचायत समिति पिकनिक पार्टी से इंट्री फी या मैनेंटेंनेंस फी वसूल सकती है. छुट्टी के दिन और रविवार को डीवीसी प्रबंधन और बीएमओएच सालानपुर मेडिकल कैंप लगायेंगे. अन्य दिनों में कैंप के लिये सीएमओएच से बात की जायेगी. पेयजल मुहैया कराने के लिये पीएचइडी को पत्र लिखा जायेगा. नाका चेकिंग के लिए ड्राप गेट डीवीसी प्रबंधन द्वारा स्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें