Advertisement
जामुड़िया चेंबर ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
व्यवसायी के घर में हुई डकैती मामले में पुिलस पर उदासीनता का आरोप सशस्त्र डकैतों ने घर पर धावा बोलकर नगदी एवं लाखों उड़ाये जामुड़िया : जामुड़िया में चावल व्यवसायी संतोष अग्रवाल के घर में डकैती की दुस्साहसिक घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. पुिलस […]
व्यवसायी के घर में हुई डकैती मामले में पुिलस पर उदासीनता का आरोप
सशस्त्र डकैतों ने घर पर धावा बोलकर नगदी एवं लाखों उड़ाये
जामुड़िया : जामुड़िया में चावल व्यवसायी संतोष अग्रवाल के घर में डकैती की दुस्साहसिक घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. पुिलस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुये जामुड़िया चेंबर ऑफ कामर्स ने 72 घंटा का अल्टीमेटम िदया है. इस दौरान पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाती है, तो चेंबर आंदोलन करेगा.
उल्लेखनीय है िक शनिवार की शाम सवा पांच बजे सशस्त्र डकैतों ने संतोष पटवारी के घर पर धावा बोलकर नगदी एवं लाखों के गहने ले गये. इस दौरान घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की.
खबर दिये जाने पर मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बगैर छानबीन इसे एक सजी-सजायी घटना बताया. इससे स्थानीय िनवासी उत्तेजित हो गये. पुलिस अधिकारी को काफी खरी-खोटी सुनाई. एडीसीपी सेंट्रल जे मर्सी ने बताया कि पुलिस अधिकारी के िखलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. श्री मर्सी ने कहा िक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन हो जायेगा. बहरहाल इस घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोगों में सुरक्षा को लेकर तरह की चर्चा हो रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement