Advertisement
मौसम ने बदला तेवर, गर्म कपड़े निकले
दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर में नवांर महीने के तीसरे सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ठंड के कारण सुबह के समय कुहासा छाया रहता है. वहीं शाम के समय ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है. जिससे सुबह एवं शाम के समय शहर के विभिन्न मार्केट अंचलों से लेकर अन्य […]
दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर में नवांर महीने के तीसरे सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ठंड के कारण सुबह के समय कुहासा छाया रहता है. वहीं शाम के समय ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है. जिससे सुबह एवं शाम के समय शहर के विभिन्न मार्केट अंचलों से लेकर अन्य स्थानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. ठंड के दस्तक के साथ ही गर्म वस्त्नों की बिक्री बढ़ गयी है. लोग गर्म कपडों की खरीदारी में जुटें है. विक्र ेताओं ने भी कई तरह के नए डिजाइन व वैरायटी की ऊन व परिधान मंगा लिए है. बाजारों में ऊनी स्वेटरों व जैकेट की मांग बढ़ गयी है. शहर के बेनाचिति बाजार के दुकानदार रंजन राय ने बताया कि ओसवाल, मिलेनियम, फेदर आदि के साथ-साथ इस बार ऊन में चार मग व सनफ्लावर विशेष रूप से मंगाया गया है.
सर्दी के मद्देनजर महिलाएं स्टॉल खरीदना अधिक पसंद कर रही है. बाजार में 100 रु पये से लेकर 1200 रु पये तक स्टॉल, 200-1500 रूपये तक शाल व 500 रूपये से 1000 रूपये तक की जर्सियां व स्वेटर उपलब्ध है. ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद शहर के बाजारों में चाय के ठेलों में भी सर्दी दूर भगाने के लिए लोग चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. मौसम में आए बदलाव के कारण स्वास्थ पर भी असर देखा जा रहा है तथा इससे वायरल के मामलों में वृद्धि हो रही है. अस्पतालों में खांसी-जुखाम व बुखार के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि है. चिकित्स्कों की माने तो बदलते मौसम में लापरवाही न बरते. थोडी सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement