23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नोट नहीं, एटीएम के शटर डाउन

विडंबना. केंद्र सरकार के तमाम दावों के बाद भी व्यवस्था चरमरायी आम ग्राहकों ने सुबह से ही लाइन लगानी शुरू की बैंक कार्यालयों के समक्ष छोटे बैंकों ने शुरू किये हाथ खड़े करने, शीघ्र नोट न आने पर गिरेगा इनका शटर आसनसोल. स्थानीय बीएनआर स्थित स्टेंट बैंक ऑफ इंड़िया में पांच बजे सुबह से ही […]

विडंबना. केंद्र सरकार के तमाम दावों के बाद भी व्यवस्था चरमरायी
आम ग्राहकों ने सुबह से ही लाइन लगानी शुरू की बैंक कार्यालयों के समक्ष
छोटे बैंकों ने शुरू किये हाथ खड़े करने, शीघ्र नोट न आने पर गिरेगा इनका शटर
आसनसोल. स्थानीय बीएनआर स्थित स्टेंट बैंक ऑफ इंड़िया में पांच बजे सुबह से ही ग्राहकों का जमावड़ा लगा हुआ था. सीबीएम खुलने से ग्राहक सेल्फ रूपया जमा कर पा रहे थे.
अपने एकाउंट में पुराने नोट को जमा करा पा रहे थे. एटीएम में नोट भरने के बाद भी टेस्टिंग के बाद काउंटर बंद कर दिया गया. अधिकांश लोगो को पांच नवंर कांउटर सें लेकर21 नंबर काउंटर पर आने को कहा गया. काउंटर नंबर 17 से काउंटर नंबर 21 तक चार हजार रूपये एक्सचेंज का भुगतान किया जा रहा था. बैंक अधिकारी ने कहा कि करीब दस हजार ग्राहक ने शुक्रवार को सेवा दी गयी.
यूनाईटेड बैंक ऑफ इंड़िया की गोराई रोड़ शाखा तथा हॉटन रोड़ शाखा कार्यालय में भी शाम चार बजे तक ही काम-काज हुआ. इसके बाद लोगो को लौटा दिया गया. आश्वासन दिया गया कि बैको की सेवा शनिवार तथा रविवार को सामान्य रूप से उपलब्ध होगी. एटीएम काउंटर बंद ही रखे गये थे. आइसीआइसीआइ बैंक हॉटन रोड़ कार्यालय में भी शाम चार बजे तक चार हजार रूपये का भुगतान किया गया. एटीएम काउंटर बंद था. एसबी गोराई रोड़ इलाहाबाद बैंक में भी सामान्य रूप से काम-काज हुआ. लिमिटेड फंड होने के कारण काम धीमी गति से चल रहा था. चार हजार रूपये के एक्सचेंज के साथ ही खाताधारकों को दस हजार रूपये का भुगतान किया गया. एटीएम काउंटर में नोट उपलब्ध नही थे.
24 घंटा सेवा देने का दंभ भरने वाले विभिन्न बैकों की एटीएम सेवा देने में शुक्रवार को खुद ही बेदम रही. कुछ देर के लिए खुली भी तो सर्वर समस्या के कारण काम करना बंद हो गया जिसे बाद में पूरी तरह से शटर बंद कर दिया गया. अधिकांश सरकारी तथा गैर सरकारी बैकों के एटीएम बंद रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुयी. आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित एसबीआइ तथा यूको बैंक की एटीएम बंद रहने से रेलयात्रियों को काफी परेशानी हुयी. अपकार गार्डेन स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम, सेनरेले रोड़ स्थित एसबीआइ की एटीएम, सेनरेले रोड़ के अपूर्वा कॉमपलेक्स स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. शुक्रवार को लोगों को एटीएम से पैसे मिलने की आश में बैंक की भीड़ में नहीं जाने वाले वैसे लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरुरत के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी है.बैंक में नोट एक्सचेंज कराने को लेकर शुक्रवार को भी काफी लम्बी कतार रही.
राहा लेन स्थित इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, राहा लेन घाटी भवन स्थित यूको बैंक, मुर्गासोल स्थित एक्सिस बैंक, आश्रम मोड़ स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, रामबंधु तला स्थित देना बैंक, रेलपार डीपो पाड़ा स्टेशन रोड़ स्थित यूनाइटैड बैंक, टीपी मार्केट स्थित ओवरसिस बैंक, साउथ धदका स्थित आध्रां बैंक आदि में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतार रही. बैकों की ओर से लोगों को पूरी तरह से सुगम सेवा देने की पहल का प्रयास किया गया इसके तहत अतिरिक्त काउंटर पैसा एक्सचेंज करने को लेकर खोला गया. परन्तु लोगोंकी अपार भीड़, मशीन की क्षमता से अधिक वर्क लोड़, सर्वर समास्या के कारण कई बैंकों में अव्यवस्था की स्थिति भी रहा है.
स्वर्ण व्यवसायियों का धंधा हुआ ठप
आसनसोल में शुक्रवार को स्वर्ण व्यवसाय में भारी गिरावट दर्ज की गयी. आसनसोल बुलियन मर्चेन्ट के सचिव आनंद अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल में सामान्यत: स्वर्ण मंडी में पांच से सात करोड़ का व्यवसाय होता था. लेकिन पुराने नोट जमा करने के कारण व्यवसाय पांच से सात हजार रूपये का हुआ. शुक्रवार को बाजार में सोने का भाव 31,500 रूपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव 44,500 रूपये प्रति किलो का था. मार्केट में सोने के भाव में वृद्धि देखने को मिल रही है. लेकिन पांच सौ तथा हजार के नोट केा लेन-देन में असुविधा के कारण व्यवसाय मंदा रहा. लोगो को चेक तथा कार्ड से पेमेंट का विकल्प है. लेकिन प्रत्येक स्वर्ण व्यवसायी के पास कार्ड स्र्कैच करने की मशीन नही है.
तीसरे दिन भी व्यवसाय 50 फीसदी से कम
पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट पर बैन लगने के बाद शुक्रवार को भी बाजारों में भी रौनक नहीं लौटी. अधिकांश दुकानदारों की बिक्री अन्य दिनों के अपेक्षा आधी से भी कम रहा है. आसनसोल मुंशी बाजार स्थित फल मार्केट, सब्जी मार्केट, मछली मार्केट, हाटन रोड़ बाजार, स्टेशन रोड़ बाजार, सिटी बस स्टैड़ में खरीदार की कमी से दुकानदार परेशान रहे.
सब्जी मार्केट से लेकर कपड़ा बाजार, शोरुम, मॉल आदि में भी अन्य दिनों की अपेक्षा खरीदारों की कमी थी. आसनसोल स्टेशन रोड़ में दुकान लगाने वाले लखन बाल्मिकी, छोटू बाल्मिकी, मुकेश कुमार, संदीप साव आदि ने बताया कि बड़े नोट पर बैन लगने के कारण स्टेशन आने वाले लोग खुदरा पैसा कराने के लिए 50 से 100 रुपये के सामान तक की खरीदारी करने को आ रहे है पर खुदरा पैसा नहीं रहने तथा महाजन के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट नहीं लेने से परेशानी हो रही है. वहीं बाजार में खरीदार की कमी के कारण तीन दिनों से सभी दुकानदार खुद परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें