17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की टक्कर में तीन की मौत, 12 घायल

चार घायलों की अवस्था चिंताजनक पानागढ़. कांकसा थाना इलाके के पियारीगंज गांव स्थित पानागढ़ मोरग्राम हाइवे पर बुधवार की सुबह छोटा हाथी(वाहन) और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में छोटा हाथी वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. अन्य 12 सवार घायल हो गये. सभी घायलों को पानागढ़ ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल […]

चार घायलों की अवस्था चिंताजनक
पानागढ़. कांकसा थाना इलाके के पियारीगंज गांव स्थित पानागढ़ मोरग्राम हाइवे पर बुधवार की सुबह छोटा हाथी(वाहन) और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में छोटा हाथी वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. अन्य 12 सवार घायल हो गये. सभी घायलों को पानागढ़ ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में सात की अवस्था गंभीर होने पर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया. चारों की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है.
छोटा हाथी पर सवार सभी लेबर मिस्त्री थे. तिलक चंद्रपुर स्थित फैक्ट्री में ढलाई का काम कर लौट रहे थे तभी पियारीगंज के पास यह दुर्घटना हुई.प्रत्यक्षदर्शियों तथा पुलिस ने बताया कि हादसे के समय दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. एक की मौत अस्पताल ले जाने पर हो गयी. छोटा हाथी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. छोटा हाथी पर सवार सभी लोग बुदबुद थाना क्षेत्र के झिझिरा, लवम्य आदि गांव के निवासी थे. ठेकेदार के अंदर अस्थायी रूप से काम करते थे.
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
पानागढ़. बर्दवान जिले के रायना थाना अंतर्गत शिवतला बाजार के पास बुधवार सुबह ट्रक और साइकिल की भिड़ंत में साइकिल सवार नवकुमार मल्लिक(50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह नवकुमार थाना क्षेत्र के पलासन गांव का निवासी था. पुलिस ने बताया कि वह िदहाड़ी मजदूरी करता था. सुबह साइकिल से काम पर जा रहा था तभी तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर िलया गया है. चालक व खलासी फरार बताये गये हैं.
बर्दवान में सड़क हादसे में मौत
बर्दवान. बर्दवान में सराइटिक में सड़क हादसे में वनमली दास(45) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान तड़के बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुिलस ने शव को पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें