Advertisement
‘मिसीसिपी द लाउंज बार व रेस्टोरेंट’ सील
कार्रवाई. ट्रेड लाइसेंस अभियान के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने की सेंट्रम मॉल परिसर में जांच नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के अभियान के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने मेयर परिषद सदस्यों व अधीक्षण अभियंता के साथ सेंट्रम मॉल में स्थित रेस्टूरेंट कम बार में छापेमारी की. आसनसोल : ट्रेड लाइसेंस की जांच अभियान को […]
कार्रवाई. ट्रेड लाइसेंस अभियान के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने की सेंट्रम मॉल परिसर में जांच
नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के अभियान के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने मेयर परिषद सदस्यों व अधीक्षण अभियंता के साथ सेंट्रम मॉल में स्थित रेस्टूरेंट कम बार में छापेमारी की.
आसनसोल : ट्रेड लाइसेंस की जांच अभियान को जारी रखते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने गुरुवार को सृष्टिनगर स्थित सेंट्रम मॉल स्थित ‘मिसीसिपी द लाउंज बार व रेस्टूरेंट’ में दस्तावेजों की जांच की. ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलने पर मेयर श्री तिवारी ने उसमें तालाबंदी करने का निर्देश दिया.
विभागीय स्तर पर तालाबंदी कर दी गयी. बाद में रेस्टूरेंट के निदेशक अमित मंडल ने नगर निगम मुख्यालय में पत्र देकर रेस्टूरेंट व बार खोलने की अनुमति मांगी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी हालत में डांस बार संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि उक्त रेस्टूरेंट व बार में डांस बार चलने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. गुरुवार की दोपहर मेयर श्री तिवारी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (वाटर सप्लाइ) पूर्णशशि राय, निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल आदि उक्त रेस्टूरेंट पहुंचे. उन्होंने कहा कि रेस्टूरेंट में मौजूद कर्मियों व प्रबंधक से ट्रेड लाइसेंस की मांग की गयी. उन्होंने इसके लिए आधे घंटे का समय मांगा. उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ एक घंटे तक उनके कागजात लाने का इंतजार किया. जबकि नियम यह है कि ट्रेड लाइसेंस की एक प्रति रेस्टूरेंट सहित सभी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध रहनी चाहिए. बाद में प्रबंधक ने स्वीकार किया कि उनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. उइसके बाद इसकी सूचना स्थानीय आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजुमदार को दी गयी.
मेयर श्री तिवारी के निर्देश के बाद रेस्टूरेंट में पुलिस के स्तर से तालाबंदी कर दी गयी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के न रहने के साथ ही वहां डांस बार चलाने की पुष्टि हुयी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में आसनसोल नगर निगम इलाके में किसी भी डांस बार के संचालन की अनुमति नहीं दी गयी है. इसके पहले किसी को अनुमति मिली है कि वे इसकी जांच करा रहे हैं. पिछले बोर्ड या प्रशासक के स्तर से यदि इसकी अनुमति दी भी गयी होगी, तो उसे बोर्ड की बैठक में रद्द किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डांस बार से अपसंस्कृति फैलती है. आसनसोल श्हर की जनता के पक्ष में यह अपसंस्कृति नहीं है.
आम जनता के हित को देखते हुए किसी भी कीमत पर नगर निगम इलाके में डांस बार नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई तरह की अन्य शिकायतें भी मिली थी. उनकी भी जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि आम रेस्टूरेंट की तरह उसे ट्रेड लाइसेंस बनाने तक उसे बंद कराने का निर्णय इसी कारण लिया गया कि मनोरंजन के नाम पर कई तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि उन्हें शहर में बार सह रेस्टूरेंट चलाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
लेकिन मनोरंजन के नाम पर युवा पीढ़ी के भविष्य को बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. इधर रेस्टूरेंट बंद होने के बाद रेस्टूरेंट के निदेशक श्री मंडल ने नगर निगम मुख्यालय में प्रतिष्ठान के स्तर से बार सह रेस्टूरेंट चलाने की अनुमति देने की लिखित अपील की. इसके साथ ही ट्रेड लाइसेंस बनाने का आवेदन किया. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि लिखित आग्रह मिला है. दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस अपील पर शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कर्मियों के तबादले के कारण दस्तावेजों की जांच में समय लग सकता है.
इस संबंध में रेस्टूरेंट निदेशक श्री मंडल ने कहा कि उनका रेस्टूरेंट डांस बार नहीं है. लेकिन उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट से इंस्ट्रूमेंटल डीजे तथा अन्य सभी संबंधित अनुमति ले रखी है. उन्होंने कहा कि बार में शराब सेवन के बाद ग्राहक स्वयं नृत्य करते हैं.
उनके मनोरंजन के लिए अलग से लड़कियों के नृत्य की व्यवस्था नहीं है. संभ्रांत परिवारों व शिक्षण संस्थानों के ग्राहक सामूहिक नृत्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में या माहौल का लाभ उठा कर कोई महिलाओं या युवतियों के साथ बदतमीजी न करें, इसके लिए उन्हें बाउंसर रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन के स्तर से गार्बेज शुल्क में काफी वृद्धि की गयी है. इस कारण सभी व्यवसायी सामूहिक रूप से इसमें कटौती के लिए पहल कर रहे हैं. इस कारण विलंब हो गया तथा दोह पहले ही उनके ट्रेड लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ट्रेड लाइसेंस बनाने का आवेदन दिया जायेगा.
बस स्टैंड की 14 दुकानों को ट्रेड लाइसेंस, मिले साढ़े तीन लाख
आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में स्थित ढ़ाई दर्जन दुकानों में से 14 दुकानें गुरुवार को खुल गयी.सनद रहे कि मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार की देर शाम बस स्टैंड परिसर में स्थित दुकानों में ट्रेड लाइसेंस का जांच अबियान चलाया था. अधिसंख्य दुकानों में ट्रेड लाइसेंस न रहने के कारण सभी को बंद करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद सभी दुकानें बंद हो गयी थी. बुधवार को सभी दुकानें बंद रही. इससे बस यात्रियों को काफी परेशानी भी हुयी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों से संपर्क कर ट्रेड लाइसेंस बनाने का प्रस्ताव दिया. अधिकारियों ने त्वरित जांच कर प्रक्रिया शुरू की गयी. जांच में पाया गया कि उनका दस वर्षो से टैक्स बकाया है. उनके आग्रह पर दो वर्ष की छूट दी गयी तथा आठ वर्ष के टैक्स भुगतान के बाद 14 दुकानों को ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया गया. ये सभी दुकानें खुल गयी. अन्य दुकानदारों ने भी शीघ्र ट्रेड लाइसेंस बनाने का प्रस्ताव दिया है.
उन्होंने कहा कि इसके कारण निगम प्रशासन को साढ़े तीन लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. होटल संचालकों ने निगम प्रशासन को आश्वस्त किया कि दस दिनों के अंदर कोयले से खाना बनाना बंद कर दिया जायेगा ताकि बस स्टैंड में प्रदूषण न हो. इसके बाद गैस यी हीटर पर खाना बनाने की व्यवस्था की जायेगी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के लिए अभियान जारी रहेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement