Advertisement
इसीएल मुख्यालय में मना सीआइएल स्थापना दिवस
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया निदेशकों, अधिकारियों, क र्मियों ने पूरी सुरक्षा मानदंडों के साथ अत्यधिक उत्पादन पर दिया जोर निदेशकों ने सांकतोड़िया : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर मंगलवार को इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने इसीएल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया एवं कोल इंडिया का झंडा फहराकर कार्यक्रम […]
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया निदेशकों, अधिकारियों, क र्मियों ने
पूरी सुरक्षा मानदंडों के साथ अत्यधिक उत्पादन पर दिया जोर निदेशकों ने
सांकतोड़िया : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर मंगलवार को इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने इसीएल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया एवं कोल इंडिया का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
तत्पश्चात सभी निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी व श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित किया. मौके पर निदेशक (वित्त) एएम मराठे, तकनीकी निदेशक (संचालन) बीएन शुक्ला, तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) अजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय शंकर मिश्र, महाप्रबंधक (पीएंडआइआर) आरके राउत, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, श्रम संगठन की ओर से सीटू के वंशगोपाल चौधरी, इंटक के पजय मशीह, विमान बिहारी मुखर्जी, केकेएससी के मलयाद्री बोस, एटक के गणोश सिंह, केएमसी के अपराजीत बनर्जी, यूटीयूसी के माधव बनर्जी, टीयूसीसी के प्रदीप चटर्जी उपस्थित थे.
कोल इंडिया का झंडा फहराया. कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत गायन हुआ. सीएमडी का संदेश निलाद्री राय ने पढ़कर सुनाया. कार्मिक निदेशक श्री पात्र ने कहा कि कोयला उत्पादन में वृद्धि के लिये खुली खदान एवं भूमिगत खदान दोनो में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है. झांझरा परियोजना में पाबर्ड सपोर्ट लांगवाल से पूर्ण क्षमता से कोयले का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है. जिससे कंपनी के भूमिगत उत्पादन स्तर पर भारी सुधार आया है. और भूमिगत उत्पादन में अजिर्त नकारात्मक वृद्धि पाटकर सकारात्मक वृद्धि दर्ज हो चुकी है. साथ ही साथ श्रीपुर एवं निमचा परियोजना में हाइबाल माइनिंग तकनीक स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है.
उन्होंने कहा कि मशीनीकरण के क्षेत्र में कंपनी द्वारा उठाये गये कदमों से भूमिगत खदानों से होनेवाले उत्पादन के साथ साथ सुरक्षा मानकों में भी काफी सुधार आया है. श्रम संगठन द्वारा लगाये गए आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी विषय वस्तु को पहले सही तरीके से जांच पड़ताल कर लें उसके बाद शिकायत की जाये तो बेहतर होगा. अब हर जगह पारदिर्शता से काम हो रहा है कहीं पर किसी भी काम का ब्यौरा छिपा हुआ नहीं है. अस्पताल में डिजीटल एक्सरे मशीन भी लगाये जाने की बात कही. इधर निदेशक (वित्त) एएम मराठे ने भी कोल इंडिया स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे उन वीर शहीदों को नमन करते हैं , जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है.
कोल इंडिया में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) श्री शुक्ला ने भी स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही उत्सव मना रहें है परंतु सबसे पहले उन वीर सपूतों को वे नमन करते हैं जिन्होंने कंपनी के उत्थान करने में अपने प्राणों की आहूति दे दी. मुख्य सर्तकता अधिकारी बिनय शंकर मिश्र ने कहा कि कोल इंडिया को पारदर्शिता के मामले में पहला स्थान मिला है. सभी को पारदर्शिता में रहकर काम करने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement