Advertisement
नगर निगम इलाके में एक करोड़ की लागत से बनेंगी गौशाला
सांप्रदायिकता के खिलाफ लगातार आयोजित होंगे सेमिनार, शुरूआत सात से नौ-नौ लाख की लागत से होगा हर वार्ड में वार्ड कमेटी कार्यालय का निर्माण कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया के बिल्डिंग प्लान में डेविएशन के लिए जुर्माना तय छठ घाटों पर व्रतियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायेगा नगर निगम प्रशासन शीघ्र गठित होगी टैक्स रिव्यू कमेटी, […]
सांप्रदायिकता के खिलाफ लगातार आयोजित होंगे सेमिनार, शुरूआत सात से
नौ-नौ लाख की लागत से होगा हर वार्ड में वार्ड कमेटी कार्यालय का निर्माण
कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया के बिल्डिंग प्लान में डेविएशन के लिए जुर्माना तय
छठ घाटों पर व्रतियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायेगा नगर निगम प्रशासन
शीघ्र गठित होगी टैक्स रिव्यू कमेटी, वित्त कमेटी के चेयरमैन होंगे विपक्ष के पार्षद
आसनसोल / जामुड़िया. आसनसोल नगर निगम इलाके में विभिन्न गौशालाओं के निर्माण मद में एक करोड़ रुपये की मंजूरी सोमवार को आसनसोल नगर निगम बोर्ड की बैठक में दी गयी. नगर निगम मुख्यालय में भवन निर्माणाधीन होने के कारण सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को पार्षद ओमियो दां की अध्यक्षता में जामुड़िया नजरुल शतवार्षिकी भवन में हुयी. इसके साथ ही तत्कालीन कुल्टी नगरपालिका, रानीगंज नगरपालिका तथा जामुड़िया नगरपालिका के मंजूर बिल्डिंग प्लान में हुए डेविएशन के लिए जुर्माने की राशि निर्धारित की गयी. जुर्माना न भरने पर नगर निगम प्रशासन के स्तर से उक्त डायवर्सन को ध्वस्त कर दिया जायेगा.
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इनमें आसनसोल नगर निगम इलाके के विभिन्न वार्डो में गायों की उपलब्धता को देखते हुए कई गौशाला बनाने का निर्णय लिया गया. इस मद में एक करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गयी है. इसके लिए सव्रे करने के बाद जमीन उपलब्धता के आधार पर इनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम की बैठक में पार्षदों ने समवेत स्वर से बढ़ती सांप्रदायिक प्रवृत्ति पर गहरा आक्रोश जताया. निर्णय लिया गया कि नगर निगम के स्तर से सांप्रदायिकता विरोधी सेमिनार लगातार आयोजित किये जायेंगे. इसकी शुरूआत सात नवंबर से होगी. पहला सेमिनार नगर निगम मुख्यालय के समक्ष आयोजित होगा. इसमें विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के शिक्षाविद व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी 106 वार्डो में वार्ड कमेटी कार्यालय निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. इसका उद्देश्य वार्ड कमेटी को सक्रिय करना है. प्रत्येक वार्ड कमेटी कार्यालय निर्माण पर नौ लाख रुपये खर्च होंगे. इस दिशा में शीघ्र ही पहल की जायेगी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि तत्कालीन कुल्टी नगरपालिका, रानीगंज नगरपालिका व जामुड़िया नगरपालिका बोर्ड के द्वारा मंजूर किये गये बिल्डिंग प्लान में काफी डेविएशन की शिकायतें मिल रही है. इन शिकायतों के मद्देनजर जुर्माने की राशि का निर्धारण किया गया. जिन प्लानों में पांच फीसदी तक डेविएशन किया गया है, उनका पाच सौ वर्ग फुट के दर से जुर्माना लगा कर उसे स्वीकृत किया जायेगा. पांच फीसदी से अधिक होने पर जुर्माने की राशि एक हजार रुपये प्रति वर्ग फुट होगी. उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से जुर्माना भर कर इसे मंजूर कराया जा सकता है. जुर्माना नहीं भरने पर निगम प्रशासन के स्तर से अभियान चलाकर अतिरिक्त निर्माण ध्वस्त किया जायेगा तथा इसकी राशि संबंधित पक्ष से वसूली जायेगी.
उन्होंने कहा कि महाछठ पूजा के मद्देनजर सभी छठ घाटों की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है. सड़क मरम्मत व प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों को सभी सुविधाएं नगर निगम प्रशासन के स्तर से उपलब्ध करायी जायेंगी.
बैठक में उपमेयर तब्बसुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (अदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन व रोजगार), सभी बोरो चेयरमैन यथा गुलाम सरवर, दयामय राय, बेबी बाउरी, समित मांजी, अनिमेष दास, संज-य नोनिया. कृष्णा प्रसाद , शेख शानदार, संगीता शारदा समेत अधिसंख्य पार्षद शामिल थे. मीटिंग में कुल्टी में हुयी पिछली बोर्ड मीटिंग में बीएसयूपी प्रकल्प को फिलहाल स्थगित करने पर सहमति बनी. माकपा पार्षद तापस कवि ने कहा कि फिलहाल बीएसयूपी का जो कार्य अधूरा है, उसे पूरा करने के लिये फंड जारी किया जाये.
इस पर मेयर श्री तिवारी ने सहमति जतायी. श्री कवि ने कहा कि टैक्स की अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है. म्यूनिसिपल लॉ के अनुसार 30 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि की जानी चाहिए. लेकिन नगर निगम प्रशासन ने तीन सौ प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाया है. टैक्स रिब्यू कमेटी बनायी जाये. मेयर श्री तिवारी ने इस पर भी सहमति जताते हुए शीघ्र रिब्यू कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया.
रानीगंज के माकपा पार्षद आरिज जलेस ने कहा कि वित्त कमेटी गठन करने तथा नियम के मुताबिक चेयरमैन विरोधी पार्षद को बनाये जाने की मांग की. मेयर श्री तिवारी ने शीघ्र ही कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement