Advertisement
छठ पूजा में व्रतियों को मिलेगी विशेष सुविधा ली क्लब से
कल्ला ब्रिज के पास बनाये जायेंगे दो अस्थायी बांध आसनसोल : छठ पूजा के लिए कल्ला स्थित ली क्लब ने कल्ला प्रभु छठ घाट पर तैयारियां आरंभ कर दी. छठ आयोजक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कल्ला प्रभु छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेंगी. विशेष व्यवस्थाओं के कारण ही इस […]
कल्ला ब्रिज के पास बनाये जायेंगे दो अस्थायी बांध
आसनसोल : छठ पूजा के लिए कल्ला स्थित ली क्लब ने कल्ला प्रभु छठ घाट पर तैयारियां आरंभ कर दी. छठ आयोजक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कल्ला प्रभु छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेंगी. विशेष व्यवस्थाओं के कारण ही इस घाट पर दूर दराज के डीपोपाडा, गोपालनगर, श्रीनगर, दोमहानी रेल कॉलोनी, मिस्त्री पाडा, मुर्गासोल, पुराना स्टेशन, आकूरी पाडा, आरा डंगाल, कल्ला ग्राम, बेलडंगाल, रामबंधु तला तक से हजारों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालूओं की भीड़ आती है. उन्होंने कहा कि नदी में पानी की गहराई बढ़ाने के लिए कल्ला ब्रिज के दोनों तरफ दो अस्थायी बांध बनाये जा रहे हैं. नदी में मौजूद किटाणुओं और जोंको को नष्ट करने के लिए ब्लिचिंग पावडर और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है.
पूजा के दौरान किसी भी छठ व्रती के नदी से सटे पत्थर खदान में चले जाने से बचाने के लिए जाल लगाये जायेंगे और बीस से ज्यादा गोताखोर मौके पर मुस्तैद रहेंगे. इसीएल के कल्ला सेंट्रल अस्पताल का एंबुलेंस और एक चिकित्सा टीम मौजूद रहेगी. छठ व्रतियों के स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए अस्थायी कक्ष बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालूओं के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था छठ आयोजक कमेटी ही करेगी. अवसर पर भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement