Advertisement
आइपीसीएल के समक्ष ठेका श्रमिकों का धरना शुरू
चिनाकुड़ी : ब्यालर चालू करने की मांग को लेकर आइएनटीटीयूसी के बैनर तले सोदपुर 9/10 नंबर स्थित इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड के ठेका श्रमिकों ने मुख्य गेट के समक्ष मंगलवार से बेमियादी धरना शुरू किया. मौके पर यूनियन अध्यक्ष कल्याण दासगुप्ता, सचिव पोल्टू गंताईत, उपाध्यक्ष पार्थो चटर्जी, कमल बाउरी, पप्पू पासवान, अशोक राय सहित उपस्थित […]
चिनाकुड़ी : ब्यालर चालू करने की मांग को लेकर आइएनटीटीयूसी के बैनर तले सोदपुर 9/10 नंबर स्थित इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड के ठेका श्रमिकों ने मुख्य गेट के समक्ष मंगलवार से बेमियादी धरना शुरू किया. मौके पर यूनियन अध्यक्ष कल्याण दासगुप्ता, सचिव पोल्टू गंताईत, उपाध्यक्ष पार्थो चटर्जी, कमल बाउरी, पप्पू पासवान, अशोक राय सहित उपस्थित थे.
सचिव पोल्टू गंताईत ने कहा कि ब्यालर की मरम्मत कराने के लिए प्रबंधन ने यूनियन के साथ बैठक कर 20 दिन का समय मांगा था. यूनियन ने 25 दिन का समय दिया. ब्यालर छह अगस्त से ही बंद है.
बिजली उत्पादन बंद है. एक सौ ठेका मजदूर कार्य से वंचित है. उनके सामने भूखमरी की स्थिति है. प्रबंधन इसे बंद करने की साजिश कर रहा है. चिनाकुड़ी पावर कॉरपोरेशन पहले ही बंद हो चुका है. उन्होंने कहा कि यहां से 12 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है.
तीन माह से बिजली उत्पादन बंद है. अन्य कंपनी से बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है. कंपनी को इसी में काफी बचत हो रहा है. इसलिए उत्पादन पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि शीघ्र उत्पादन शुरू करने की मांग के समथ4न में बेमियादी धरना शुरू किया गया है. प्रबंधन सूत्रों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement