Advertisement
ग्रामीणों ने किया एजेंट कार्यालय पर प्रदर्शन
प्रबंधन से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए ग्रामीण हरिपुर. न्यूकेंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय पर केंदा गांव के ग्रामीण और आसपास के िनवािसयों ने बिजली सप्लाई की मांग पर घंटों प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संदीप बनर्जी, प्रहलाद बनर्जी, जगन्नाथ बनर्जी, टुकू बनर्जी और पार्थ भट्टाचार्य ने बताया िक गांव का ट्रांसफार्मर […]
प्रबंधन से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए ग्रामीण
हरिपुर. न्यूकेंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय पर केंदा गांव के ग्रामीण और आसपास के िनवािसयों ने बिजली सप्लाई की मांग पर घंटों प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संदीप बनर्जी, प्रहलाद बनर्जी, जगन्नाथ बनर्जी, टुकू बनर्जी और पार्थ भट्टाचार्य ने बताया िक गांव का ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला हुआ है, लेकिन प्रबंधन जानबूझकर कर कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.
सामने दुर्गापूजा है. राज्य के सबसे बड़े त्योहार में वे अंधकार में रहने को विवश है. बार-बार प्रबंधन से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा. इसी कारण यह आंदोलन करना पड़ा. प्रबंधन द्वारा शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.
पारिश्रमिक के िलए पंचायत प्रधान का घेराव
जामुड़िया. चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं िकये जाने से नाराज जामुिड़या ब्लॉक के तपसी ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों ने पंचायत प्रधान मामनी बाउरी का घेराव किया. श्रमिक मालती रुइदास ने बताया िक मनरेगा के तहत उनसे कार्य िलया गया. लेिकन चार महीने से परिश्रमिक प्रदान नहीं िकया गया है. केवल टालमटोल िकया जा रहा है. सामने दुर्गापूजा है.
आर्थिक तंगी के कारण बच्चों के लिये नये वस्त्र भी खरीद सकने में वह असमर्थ है. राशन वाले ने फांकाकशी में उधार देकर काम चलाया, उसका बकाया चुकाना है. बार-बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है. दूसरी ओर, पंचायत प्रधान मामनी बाउरी ने कहा कि जिला से अब तक फंड नहीं मिला है. कहां से इनके पारिश्रमिक का भुगतान होगा. बार-बार विभागीय उच्चधिकारियों से आवेदन िकया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement