11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख की जद में रहेंगे बड़े पूजा पंडाल

दुर्गोत्सव के समय बेहतर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर जोर पंडालों के समक्ष पुलिस, सिविक वालंटियर्स व स्वयंसेवक भी रहेंगे तैनात दुर्गापुर. दुर्गापूजा के दौरान पंडाल व प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है. […]

दुर्गोत्सव के समय बेहतर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर जोर
पंडालों के समक्ष पुलिस, सिविक वालंटियर्स व स्वयंसेवक भी रहेंगे तैनात
दुर्गापुर. दुर्गापूजा के दौरान पंडाल व प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है.
इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से इस वर्ष सभी बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का सख्त निर्देश पूजा आयोजकों को दिया गया है. इस्पात नगरी स्थित मार्कोनी एवं जयदेव आदि के अलावा फुलझड़, विधाननगर स्थित बीटू तथा सेक्टर टूसी, सिटीसेंटर, सीमेंट पार्क, गोपालमाठ, भिरंगी, अग्रणी, स्टेशन बाजार इत्यादि जगहों पर कई पूजा आयोजक बड़े बजट को लेकर पूजा का आयोजन करते हैं. थीम आधारित बड़े पंडालों को देखने के लिये भी दूर-दूर से हजारों लोगों का आवागमन होता है. इधर सुरक्षा को लेकर पंडालों के सामने पुलिस कर्मियों के अलावा स्वयंसेवक भी तैनात रहते हैं. लेकिन सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेषकर बड़े पूजा पंडालों में पूजा आयोजकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश जारी किया गया है ताकि पंडालों में किसी भी प्रकार की अिप्रय वारदात करने वालों पर िनगरानी रखी जा सके.
भीड़ भाड़ के समय कई छिनतई करने वालों व जेबकतरे भी सक्रिय हो जाते हैं. मौके का लाभ उठाकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते हैं. इसके पहले कई बडे पूजा पंडालों में पॉकेटमारी की घटना भी हो चुकी है. पुलिस प्रशासन ने बडे पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश पूजा आयोजकों को जारी किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गोत्सव के समय बेहतर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के िलये सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश पूजा आयोजकों को जारी किया गया है. पंडालों के समक्ष पुलिस, सिविक वालंटियर्स व स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे ताकि भीड़भाड़ के समय कोई अिप्रय वारदात न हो सके.
‘समुद्र मंथन की पौराणकि कथा’ थीम पर पूजा मंडप
दुर्गापुर. समुद्र मंथन की पौराणिक कथा की थीम पर दुर्गापुर श्यामपुर बाजार स्टैंड के समीप बन रहा दुर्गा पूजा मंडप इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्यामपुर कम्युनिटी सेंटर सार्वजनिक दुर्गात्सव कमिटी द्वारा आयोजित पूजा का कुल बजट लगभग 10 लाख रूपये है.
पंडाल को बनाने का कार्य द्रुत गति के साथ कारीगर कर रहे हैं. पूजा आयोजकों ने बताया कि पूजा का उद्घाटन कोलकाता से आमंत्रित चर्चित िफल्मी कलाकार के हाथों किया जायेगा. अष्टमी और दशमी के दिन मंडप में महाभोग परोसा जाएगा. उद्घाटन से लेकर विसर्जन के दिन तक कमिटी के स्वयं सेवकों द्वारा पूजा पंडाल व इर्द-गिर्द स्थान पर चौकस नजर रखी जायेगी ताकि महिलाओं एवं बच्चों सहित किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
जीवन यात्रा परिवेश के आधार पर बन रहा पंडाल
दुर्गापुर. आसनसोल-बर्नपुर रोड स्थित चित्रा सिनेमा के समीप बन रहे दुर्गापूजा मंडप को ग्राम बांग्ला प्रकृति, मंदिर और जीवन यात्रा आदि परिवेश के आधार पर सुसज्जित िकया जा रहा है. यह इलाके में कौतूहल का िवषय बना हुआ है.
राधानगर रोड सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी द्वारा आयोजित पूजा का इस वर्ष 26 लाख रूपये का बजट है. कमिटी दुर्गापूजा आयोजन का यह 63 वां वर्ष है. आयोजकों के अनुसार पूजा के दौरान इलाका के कलाकारों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोग वितरण का आयोजन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें