Advertisement
प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन
स्थानीय विधायक, सांसद ने की यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग बांकुड़ा : आद्रा रेल मंडल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत संचालित ट्रेनों में स्वच्छता तथा यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 138, महिला यात्नी सुरक्षा के लिए नंबर 139 एवं हेल्प लाइन नंबर 182 के बारे मे […]
स्थानीय विधायक, सांसद ने की यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग
बांकुड़ा : आद्रा रेल मंडल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत संचालित ट्रेनों में स्वच्छता तथा यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 138, महिला यात्नी सुरक्षा के लिए नंबर 139 एवं हेल्प लाइन नंबर 182 के बारे मे एनिमेशन क्लिप्स के द्वारा जागरु कता अभियान चलाया जायेगा.
वे शुक्रवार को बांकुडा जिले के छातना रेलवे स्टेशन परिसर में नयी अतिरिक्त लूप लाइन , नये प्लेट्फार्म तथा फूट ओवर ब्रिज के उद्घाटन सामारोह को संबोधित कर रहे थे. इसका औपचारिक उद्घाटन कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल राज्य मंत्नी राजेन गोहेन ने रिमोट कंट्रोल से किया. स्टेशन परिसर में उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखने के लिये बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा स्थानीय निवासी जमा थे. उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद देव वर्मा (मुनमुन सेन), स्थानीय विधायक धीरेंद्रनाथ लायक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भाष्कर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) एसपी चंद्रिकापुरे एवं कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम श्री गुप्ता ने कहा कि बांकुड़ा का विकास हो रहा है. रेल मंडल प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना है.
बांकुडा स्टेशन परिसर में तीन प्लेटफॉर्म हैं. तीन नम्बर के प्लेट्फार्म को चौड़ा एवं लम्बा किया जायेगा. जिससे दोनो ओर से लम्बी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था हो सके. बांकुड़ा समेत बिष्णुपुर, आद्रा, पुरु लिया आदि स्टेशनों में चलन्त सीढ़ी की व्यवस्था की जायेगी. सभी स्टेशनों को भारतीय संस्कृति से जुड़ई कला के द्वारा सजाने की व्यवस्था की जायेगी. विभिन्न सुविधाओं को एनिमेसन क्लिप्स के माध्यम से यात्रियों को जागरु क किया जायेगा.
स्थानीय विधायक श्री लायक ने छातना- मुकुटमणिपुर रेल लाइन के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की. सांसद सुश्री सेन ने भी रेल यात्रिओ को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए त्केंद्र सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि छातना स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए उपरोक्त सुविधा काफी महत्वपूर्ण है. यह बड़ी उपलब्धि है. इससे रेलयात्रियों को सहुलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement