हरिपुर : पांडेश्वर थाना पुलिस ने अजय नदी के किनारे स्थित झाड़ियों से 21 वर्षीय अरित्र नंदी का शव शुक्रवार को बरामद किया. थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने बताया कि अरित्र चंदन नगर का निवासी तथा दुर्गापुर स्थित बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्न है. वह पांच दिन पहले चार सितंबर को चितरंजन अपने दोस्त के यहां उसके बीमार रिश्तेदार को देखने गया था. वहां वह अपने साथियों के साथ अजय नदी में स्नान करने गया था.
उसी दौरान उसने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की कोशिश की. पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में गिर गया. उसके साथी उसे नहीं बचा सके. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. आखिरकार उसका शव पांडेश्वर के निकट झाड़ियों में फंसा मिला. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी कार्य से नदी किनारे गये हुए थे.
उन्होंने झाड़ियों में एक युवक का शव फंसा देखा. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के पास पहले से ही अरित्र के डूबने की सूचना थी. पुलिस ने शव की पहचान करायी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.