21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतारामपुर में मंदिर की स्थापना, पूजा-अर्चना

सीतारामपुर. श्री गुरु गोपी राम कैंसर अस्पताल की प्रस्तावित जमीन पर शुक्रवार की सुबह राधा अष्टमी के अवसर पर राधे कृष्ण व हनुमान मंदिर की स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी. बाद में प्रसाद वितरण किया गया. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया. शुक्रवार की सुबह सीतारामपुर […]

सीतारामपुर. श्री गुरु गोपी राम कैंसर अस्पताल की प्रस्तावित जमीन पर शुक्रवार की सुबह राधा अष्टमी के अवसर पर राधे कृष्ण व हनुमान मंदिर की स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी. बाद में प्रसाद वितरण किया गया. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया.
शुक्रवार की सुबह सीतारामपुर जोहर गढ़ में प्रस्तावित श्री गुरु गोपी राम कैंसर अस्पताल की जमीन में संस्था द्वारा श्री राधे कृष्ण व हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी. नरसिंहबांध बालाजी धाम के संतोष भाई सह प्रस्तावित अस्पताल के अध्यक्ष ने बताया कि विगत दो वर्ष पहले उक्त जमीन में अस्पताल बनाने को लेकर भूमि पूजन किया गया. पर जमीन में श्री राधे कृष्ण व हनुमान जी की मंदिर की स्थापना की गयी. बहुत जल्द अस्पताल का निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा जो कि चेरीटेबल होगा.
नो लॉस नो प्रोफिट के फॉमरूले पर आधारित होगा. मौके पर संस्था के सचिव सुरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, ओंकार महेश्वरी, पवन गुटगुटिया, संदीप डोकानिया, पिंटू अग्रवाल, सुभाष टिबरेवाल, फंटूस संघई , यजमान रांची के राजकुमार चावला व उनकी पत्नी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य व भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें