17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को मिले सामाजिक, मौलिक व सियासी अधिकार

नारी उत्पीड़न पर लगे पूरी तरह से अंकुश रानीगंज : रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के उर्दू िवभाग ने यूजीसी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर साधन चक्रवर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर िकया. सेमिनार के दौरान महिलाओं के मौलिक अधिकार पर विस्तृत चर्चा हुई. श्री […]

नारी उत्पीड़न पर लगे पूरी तरह से अंकुश
रानीगंज : रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के उर्दू िवभाग ने यूजीसी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर साधन चक्रवर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर िकया. सेमिनार के दौरान महिलाओं के मौलिक अधिकार पर विस्तृत चर्चा हुई.
श्री चक्रवर्ती ने कहा िक वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. हाल के िदनों में तरक्की के मामले में वे पुरुषों से आगे हो गई है. लेकिन दुख का विषय है कि आज भी दहेज आिद के िलये महिलाएं प्रतािड़त की जा रही हैं. इस पर अंकुश लगना चाहिए. कोलकाता विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो.शहनाज नवी ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, मौलिक एवं सियासी अधिकार मिलना चाहिए. महिला एवं पुरुष दोनों को ही ईश्वर ने बनाया है.
प्रत्येक क्षेत्र में दोनों को बराबर का हक मिलना चाहिए. लोकसभा एवं विधानसभा में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों के समान ही हो, यह अनिवार्य कर देना चािहये. मौके पर दिल्ली जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन जीना, कोलकाता विश्वविद्यालय के डॉ नदीम अहमद, मौलाना मजरुल हक विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. तौकीर आलम ने महिलाओं को और भी सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया. रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल, उर्दू विभाग के प्रो. फारुक आजम, फरजाना शाहीन ने सेमिनार को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया.
22 सौ छात्र-छात्राओं का सम्मान
रानीगंज. रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वाले लगभग 22 सौ छात्र-छात्राओं को गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में छात्र संसद के तत्वावधान में आयोिजत प्रतिका 2016 के तहत सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सोहराब अली, उनकी पत्नी सह रानीगंज विधानसभा की टीएमसी उम्मीदवार नर्गिस बानो, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशिष दे, छात्र संसद के महासचिव विक्टर बागची, उपाध्यक्ष सौमित्र बनर्जी आदि उपस्थित थे.
श्री अली ने कहा कि रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में विकास के कई कार्य किये गये हैं. मौके पर कोलकाता से आये अंडर ग्राउंड बैंड पर छात्र झूम उठे. कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें