23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाके जलमग्न, कच्चे घर ढहे

शिल्पांचल, कोयलांचल में लगातार हो रही बािरश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां, नाले उफना रहे हैं. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बािरश ने कइयों को बेघर कर िदया है. प्रशासन भी इससे निपटने में जुट गया है. रानीगंज. बुधवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश से वार्ड 88 का […]

शिल्पांचल, कोयलांचल में लगातार हो रही बािरश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां, नाले उफना रहे हैं. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बािरश ने कइयों को बेघर कर िदया है. प्रशासन भी इससे निपटने में जुट गया है.
रानीगंज. बुधवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश से वार्ड 88 का हुसैननगर इलाका जलमग्न हो गया है. घुटने भर पानी पार कर लोग आना-जाना कर रहे हैं. उसमें नाले का गंदा पानी भी मिल गया है.
यह गंदा पानी इलाके के कई घरों में भी घुस गया है. लोग घर के सामान ऊंचे स्थानों पर रखने के लिए बाध्य हो गये हैं. घर के पालतु पशु बकरी, मुर्गी, हंस, बत्तख पानी में तैरते नजर आ रहे हैं. खबर पाकर रानीगंज के विधायक रुनु दत्त, माकपा पार्षद आरिज जलेस, हुसैन नगर पहुंचे. श्री दत्ता ने कहा कि यह यहां की काफी पुरानी समस्या है.
जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाका पानी में डूब गया. निगम के मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारधा, पार्षद सीमा सिंह ने इलाके में पहुंचकर लोगों को शीघ्र ही पानी निकासी कराने का आश्वासन िदया. लोगों के बीच फूड पैकेट भी वितरित किया गया. परिदर्शन के बाद पूर्णशशि राय के नेतृत्व में बोरो कार्यालय में बैठक की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें