Advertisement
झालदा नपा पर तृणमूल का कब्जा
आद्रा : पुरुिलया और रघुनाथपुर के बाद झालदा नगरपालिका पर भी तृणमूल ने कब्जा कर िलया. वर्ष 2015 में हुये नगरपािलका चुनाव में तृणमूल यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी. सात सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस ने बोर्ड गठित िकया था. लेिकन सोमवार को सात पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने के साथ […]
आद्रा : पुरुिलया और रघुनाथपुर के बाद झालदा नगरपालिका पर भी तृणमूल ने कब्जा कर िलया. वर्ष 2015 में हुये नगरपािलका चुनाव में तृणमूल यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी. सात सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस ने बोर्ड गठित िकया था. लेिकन सोमवार को सात पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने के साथ ही नगरपािलका के बोर्ड पर तृणमूल ने कब्जा कर िलया. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व इस उलटफेर को तृणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता भारी कामयाबी के रूप में देख रही है.
उनकी खुशी चरम पर है. सोमवार को कोलकाता के तृणमूल भवन में कांग्रेस के चार पार्षद प्रदीप कर्मकार, मीनू कर्मकार, अनिता शर्मा, बाबी कांदू के साथ ही फाब्ला के कंचन पाठक, निर्दल पार्षद पंकज मंडल एवं सुरेश अग्रवाल तृणमूल में शामिल हो गये. इनके हाथ में वरिष्ठ तृणमूल नेताओं ने पार्टी का झंडा थमाया. उल्लेखनीय है िक कुल 12 सीटों वाली झालदा नगरपालिका में वर्ष 2015 में चुनाव के दौरान कांग्रेस को सात, फारवर्ड ब्लॉक को दो, सीपीएम को एक तथा निर्दल प्रार्थियों ने दो सीटों पर जीत हािसल की थी. तृणमूल के हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी.
तृणमूल के जिला अध्यक्ष शांतिराम महतो ने कहा कि जो पार्षद तृणमूल में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है. उनके आने से िजले में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी. दूसरी ओर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नेपाल महतो ने कहा कि पूरे राज्य में तृणमूल गंदी राजनीति कर रही है. धन का प्रलोभन देकर, डरा धमका कर विरोधियों को दल में शामिल िकया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं िकया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement