बर्नपुर : स्थानीय नरसिंह बांध स्थित विशाल ऑटो में गुरूवार की देर रात अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया.
Advertisement
गमछा गैंग ने किया गुलेल से पथराव
बर्नपुर : स्थानीय नरसिंह बांध स्थित विशाल ऑटो में गुरूवार की देर रात अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. दुकान मालिक प्रदीप साव ने बताया कि गुरूवार की रात ढाई बजे कुछ लोग उनकी दुकान का शटर तोड़ रहे थे. पड़ोसी कालू साव तथा गुड्डू साव अपनी कार लेकर त्रिवेणी मोड़ से आ रहे थे. […]
दुकान मालिक प्रदीप साव ने बताया कि गुरूवार की रात ढाई बजे कुछ लोग उनकी दुकान का शटर तोड़ रहे थे. पड़ोसी कालू साव तथा गुड्डू साव अपनी कार लेकर त्रिवेणी मोड़ से आ रहे थे. गाड़ी की हेड़ लाइट की रोशनी से उनके काम में बाधा आने से अपराधियों ने रेलवे पत्थर तथा गुलेल से कार पर पथराव किया. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
कालू साव ने कहा कि अपराधियों की संख्या आठ थी. वे विशाल ऑटो तथा पास की दुकान का शटर तोड़ रहे थे. उनकी कार पर पथराव किया. सभी गमछा पहने हुए थे. वे लोग आपस में जिस भाषा में बात चीत कर रहे है. वो दूसरो के समझ में नही आ रही थी. शनि साव ने बताया की अशोक साव के घर से भी इसी प्रकार से चोरी की गयी थी. काली मंदिर का दरवाजा तोड़ कर दानपेटी क ो तोड़ कर उसके पैसे निकाल लिये गये. चंदन अग्रवाल के शारदा पल्ली वाले निवास पर भी चोरी की घटना घटी है. एक दिन घर में सोने नही जाने पर घर का ताला तोड़ कर सारे कीमती समान चोरी कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement