मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) की औचक जांच में पाये गये दोषी
मेयर के निर्देश पर चार दिनों तक डय़ूटी न आने का मिला विभागीय आदेश
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्ण शशि राय ने मंगलवार को धादका स्थित केएसटीपी (ओल्ड) वाटर रिजर्वर प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया. इस रिजर्वर से एडीडीए और धादका संलग्न इलाकों में जल सप्लाइ की जाती है. निरीक्षण के क्रम में श्री राय ने रिजर्वर की कार्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और रजिस्टर की जांच कर उपस्थित कर्मियों की संख्या का मिलान किया.
एमएमआइसी श्री राय ने कहा कि जांच के क्रम में उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों की संख्या और उपस्थिति पंजिका के मिलान में भारी विसंगति पायी गयी. सुबह की शिफ्ट में कार्यरत दो कैजुअल कर्मियों में से एक सोमनाथ मजूमदार कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये गये. उसने उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करा रखी थी.
सहकर्मी से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह तो उपस्थिति दर्ज करा कर निकल गया है. इसके बाद श्री राय ने पंजिका की गहन जांच में पाया कि एक और कैजुअल कर्मी चंचल मुखर्जी, जो रात्रि शिफ्ट में कार्य करता है, उसने 25 जुलाई की रात को ही डयूटी के दौरान 26 जुलाई की अग्रिम उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर रखी है.
उन्होंने इसकी सूचना मेयर जितेंद्र तिवारी को दी. श्री तिवारी ने कार्य में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का निर्देश दिया. इसके बाद श्री राय ने दोनों कैजुअल कर्मियों सोमनाथ मजूमदार और चंचल मुखर्जी को अगले चार दिनों तक कार्य पर न आने का निर्देश दिया. मेयर श्री तिवारी ने बताया कि एमएमआइसी द्वारा जांच क्रम में कैजुअल कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.