17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन की विशेष सुविधा 18 तक

केएनयू के कुलपति डॉ एसके चक्रवर्ती ने स्नातकोत्तर में हिंदी विभाग में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में अपने विशेष अधिकार का उपयोग कर विस्तार दिया है. इस विभाग में नामांकन के लिए आगामी 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पूरी पारदर्शिता से मेधा सूची तैयार कर आवेदकों को […]

केएनयू के कुलपति डॉ एसके चक्रवर्ती ने स्नातकोत्तर में हिंदी विभाग में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में अपने विशेष अधिकार का उपयोग कर विस्तार दिया है. इस विभाग में नामांकन के लिए आगामी 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पूरी पारदर्शिता से मेधा सूची तैयार कर आवेदकों को सेंटर च्वाइस का मौका भी ऑनलाइन ही मिलेगा.
आसनसोल. बीबी कॉलेज में हिंदी में स्नातकोत्तर केंद्र में नये शिक्षण सत्र 2016-18 में 30 स्टूडेंट्सों का नामांकन किया जायेगा. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के कुलपति डॉ साधन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेवसाइट पर इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि हिंदी माध्यम स्टूडेंंट्सों के आग्रह को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 18 जुलाई तक बढ़ायी गयी है. यह सुविधा सिर्फ हिंदी में स्नातकोत्तर कक्षा के आवेदकों के लिए है. अन्य विभागों में आवेदन की तिथि समाप्तहो चुकी है. सनद रहे कि बीबी कॉलेज के सेंटर को लेकर कई तरह की बातें प्रचारित हो रही थी, जो बेबुनियाद साबित हुयी हैं.
कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि बीबी कॉलेज में संचालित हिंदी केंद्र को लेकर गलत तरीके से बाते प्रचारित हो गयी थी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस सेंटर को पूर्ववत जारी रखने का निर्णय लिया है.
इसकी बंदी की सूचना किसी भी स्तर से नहीं जारी हुयी थी. उन्होंने कहा कि हिंदी में स्नातकोत्तर के दो केंद्र संचालित हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में 45 तथा बीबी कॉलेज के हिंदी पीजी सेंटर में 30 सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी पीजी के आवेदकों को विशेष सुविधा देते हुए नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 18 जुलाई तक बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी आवेदन केंद्रीय स्तर से ही लिए जायेंगे. इसके बाद दोनों सेंटरों की कुल सीटों को जोड़ कर मेधा सूची जारी की जायेगी.
उन्होंने कहा कि नामांकन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. इस कारण मेधा सूची जारी होने के बाद अवेदकों की काउंसिलिंग नहीं की जायेगी. बल्कि ऑनलाइन आवेदकों से उनके सेंटर का च्वाइस मांगा जायेगा. आवेदक जिस सेंटर में नामांकन लेना चाहेंगे, उन्हें उस केंद्र में नामांकन की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के शुरुआती दौर होने तथा शिक्षा प्रणाली में हो रहे निरंतर बदलाव को देखते हुए थोड़ी परेशनी हो रही है. लेकिन अधिसंख्य अधिकारियों व शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने स्वीकार किया कि दुर्गापुर के दो कॉलेजों में पास कोर्स में नामांकन नहीं करने के निर्णय से विवाद शुरू हो गया था. उन्होंने स्वयं संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल से बात की थी. इसके बाद पासकोर्स में नामांकन किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रिंसिपलों से अग्रह किया है कि कोई भी परेशानी होने पर वे उनसे संपर्क कर दिशा निर्देश ले सकते हैं.कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि स्नातक स्तर पर सिलेबस तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में हैं.
शीघ्र ही इसे यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेवसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिलेबस तैयार करने के लिए हर विभाग के स्तर से अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित हो रही है. इनमें सभी कॉलेजों के सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया जा रहा है. लेकिन तकनीकी कारणों से सभी शिक्षकों की उपस्थिति नहीं हो पा रही है. उन्होंने दावा कि आनेवाले समय में मुख्य-मुख्य परेशानियां दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें