जामुड़िया : जामुिड़या चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रानीसायर मोड़ से जामुड़िया अक्खलपुर मोड़ के बीच बनाये गये बंपरों को हटाने की मांग की है. गुरुवार को चेंबर के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें इससे होने वाली परेशानियों से अवगत कराया.
अधिकारियों ने चंेबर के सदस्यों संग सड़क पर बने बंपरों का मुआयना िकया. इस दौरान आसनसोल के डेपुटी मजिस्ट्रेट कौशिक घोष, जामुड़िया के बीडीओ बुद्धदेव पान, बोरो नंबर एक के चेयरमैन शेख शानदार, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर गौतम चटर्जी, पार्षद राखी कर्मकार, जामुड़िया चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुचित्र बनर्जी, सचिव अजय खेतान, रवि मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
सचिव अजय खेतान ने अधिकारियों को बताया िक रानीसायर मोड़ से अक्खलपुर ब्रिज के बीच कुल 28 ऊंचे-ऊंचे बंपर है. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बंपर के कारण हृदय एवं अन्य रोिगयों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. चेंबर के पदाधिकारी ने 28 में चार स्थानों से बंपर हटाने की मांग की. बंपरों के परिदर्शन के बाद चेंबर के पदाधिकािरयों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चेंबर कार्यालय में बैठक की.
बैठक में डेपुटी मजिस्ट्रेट कौशिक घोष ने कहा कि महकमा शासक के निर्देश पर कांटागोड़िया मोड़, बीजपुर नेताजी हाई स्कूल, मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय तथा मंडलपुर मंदिर के समीप बने बंपरों को हटाया जायेगा. उन्होंने इसके िलये पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को निर्देश िदया है. अधिकारी ने इसे अतिशीघ्र हटाने का आश्वासन िदया.