18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर के सीमेंट कारखाने में उत्पाद विभाग की छापेमारी

आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत देवीपुर औद्योगिक इलाके में स्थित सीमेंट कारखाना ग्रुप में उत्पाद विभाग की केंद्रीय टीम ने छापेमारी की. कारखाने के मालिकाने के दो पार्टनर के आवास व संबंधित कार्यालयों में भी छापेमारी की तथा बड़ी संख्या में दस्तावेज व संबंधित कागजात जब्त किये गये अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को दोपहर […]

आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत देवीपुर औद्योगिक इलाके में स्थित सीमेंट कारखाना ग्रुप में उत्पाद विभाग की केंद्रीय टीम ने छापेमारी की. कारखाने के मालिकाने के दो पार्टनर के आवास व संबंधित कार्यालयों में भी छापेमारी की तथा बड़ी संख्या में दस्तावेज व संबंधित कागजात जब्त किये गये

अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को दोपहर से जांच शुरू की थी जो बुधवार की दोपहर तक जारी रही. सूत्रों ने बताया कि उत्पाद विभाग के केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली से ही छापेमारी के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गयी थी. स्थानीय अधिकारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया था. टीम के अधिकारियों ने देवीपुर स्थित कारखाना परिसर, बराकर स्थित पार्टनर के आवास, झारखंड के सीमावर्ती शहर चिरकुं ड़ा में स्थित दूसरे पार्टनर के आवास सहित विभिन्न कार्यालयों में एक साथ छापेमारी की.

चिरकुंडा सहित झारखंड के कार्यालयों व निवास में मंगलवार की रात्रि दस बजे तक जांच अभियान चला. जबकि बराकर में पार्टनर के आवास में छापेमारी रात्रि नौ बजे तक चली. देवीपुर स्थित प्रतिष्ठान में दोपहर तक जांच चलती रही. संभवत: अधिकारियों ने किसी नये प्लांट से संबंधित दस्तावेजों पर जांच केंद्रित कर रखी थी. उससे संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. आधिकारिक रुप से छापेमारी कर रहे अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

मेडिकल को आये आठ िगरफ्तार

पानागढ़. फर्जी नौकरी के नाम पर मेडिकल कराने आये महिला समेत आठ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. ये सभी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में मेडिकल कराने के िलये नियुक्ति पत्र लेकर आये थे. विभाग को संदेह हुआ तो पुलिस को खबर दी गयी. सटीक जवाब और कागजात नहीं दिखा पाने की स्थिति में इन्हें हिरासत में लिया गया है. ये िवभिन्न िजलों से यहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें