18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइकल एमएम कॉलेज में हो पास कोर्स में नामांकन शीघ्र

प्राचार्य डॉ जीएम हेलाउद्दीन से तापस ने की बात, दिये कई जरूरी सुझाव दुर्गापुर : शहर में स्थित माइकल मधुसूधन मेमोरियल कॉलेज में आगामी शिक्षण सत्र 2016-19 में स्नातक में पासकोर्स में नामांकन स्थगित रखने के मुद्दे पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीएम […]

प्राचार्य डॉ जीएम हेलाउद्दीन से तापस ने की बात, दिये कई जरूरी सुझाव
दुर्गापुर : शहर में स्थित माइकल मधुसूधन मेमोरियल कॉलेज में आगामी शिक्षण सत्र 2016-19 में स्नातक में पासकोर्स में नामांकन स्थगित रखने के मुद्दे पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीएम हेलाउद्दीन से स्पष्टीकरण मांगा तथा शीघ्र ही इस जटिलता को दूर करने पर जोर दिया. उन्होंने इस वर्ष से कॉलेज में शुरू हो रहे हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों की सीमित संख्या में बढ़ोत्तरी का सुझाव दिया. प्राचार्य ने इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया.
कॉलेज में इस सत्र से पास कोर्स में नामांकन नहीं करने के संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी की है. प्राचार्य डॉ हेलाउद्दीन के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कुछ समय के लिए पास कोर्स में नामांकन स्थगित रखा गया है. इस कारण से बीते 17 जून को नामांकन से संबंधित पूर्व नोटिस को रद्द किया जाता है. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में अगली सूचना बाद में दी जायेगी. इस नोटिस के बाद आवेदकों व गाजिर्यनों में दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इस संबंध में बड़ी संख्या में गाजिर्यनों व आवेदकों ने अड्डा चेयरमैन श्री बनर्जी से मुलाकात की तथा उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
श्री बनर्जी ने इस संबंध में प्राचार्य डॉ हेलाउद्दीन से स्पष्टीकरण मांगा. प्राचार्य ने कहा कि इस आशय का निर्देश काजी नजरूल विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर से आया है. दुर्गापुर गर्वमेर्ंट कॉलेज में भी इस पर रोक लगायी गयी है. अड्डा चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि वे स्वयं केएनयू संचालित दो कॉलेजों की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हैं. उनके कॉलेजों में इस तरह की कोई सकरुलर नहीं हैं. इसके बाद भी यदि कोई आदेश है तो इसके क्रियान्वयन से पहले स्थिति की समीक्षा जरूरी है.
उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली के नाम पर स्टूडेंट्सों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आसनसोल व दुर्गापुर महकमा के सभी कॉलेजों में पास कोर्स में नामांकन किया गया है. इस कारण इस कॉलेज में भी वे पासकोर्स में नामांकन की व्यवस्था शीघ्र करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी तथा कुलपति डॉ साधन कुमार चक्रवर्ती से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि हिंदी ऑनर्स में इस वर्ष से पढ़ाई शुरू हो रही है. ऑनर्स में मात्र 30 सीटें आवंटित हैं. इनमें से साधारण श्रेणी के लिए मात्र 15 सीटें थी. पहले ही दिन 26 सीटों पर नामांकन हो गया.
आवेदकों व गाजिर्यनों ने उन्हें बताया कि चार आरक्षित सीटों पर नामांकन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक इंतजार करने पर आरक्षित सीटों पर सामान्य कोटे से नामांकन करें. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आवेदक नामांकन के लिए भटक रहे हैं. इन छात्रों को मौका देने के लिए कम से कम बीस सीटें और बढ़ाने की जरूरत हैं.
उन्होंने कहा कि प्राचार्य डॉ हेलाउद्दीन अपने स्तर से कॉलेज प्रबंधक कमेटी की मंजूरी व केएनयू की सहमति से सीटें बढ़ा सकते है. प्राचार्य ने सीमित संख्या में शिक्षक होने की बात कही. श्री बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कॉलेज प्रबंधन कमेटी गेस्ट टीचर की नियुक्ति कर ही सकती है. उन्होंने कहा कि शहर के तीन कॉलेजों में से सिर्फ इसी कॉलेज में इस वर्ष से हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई शुरू हो रही है. स्वाभाविक तौर पर कॉलेज पर बोझ अधिक रहेगा. प्राचार्य डॉ हेलाउद्दीन ने इस संबंध में पहल करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें