Advertisement
आसनसोल: हड़ताल सफल बनाने के िलए इआरएमयू की हुई बैठक
बैठक में 11 जुलाई की होने वाले हड़ताल के बार में बताया गया आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म स्थित क्रू लॉबी में ग्यारह जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के उददेश्य से इआरएमयू शाखा एक और दो के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बैठक की. इसमें शाखा एक के सचिव विमान मल्लिक, […]
बैठक में 11 जुलाई की होने वाले हड़ताल के बार में बताया गया
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म स्थित क्रू लॉबी में ग्यारह जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के उददेश्य से इआरएमयू शाखा एक और दो के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बैठक की.
इसमें शाखा एक के सचिव विमान मल्लिक, सुनील चटर्जी, पीके झा, शाखा दो के सचिव पीएन राम, कुंदन पासवान, एसके मुखर्जी, पीसी ठाकुर, सी मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन, रेल में एफडीआइ का विरोध, न्यू पेंशन स्कीम का विरोध सहित 11 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी.
इआरएमयू के कार्यकर्ताओं ने सभी प्लेटफार्मों पर मार्च िकया और उपस्थित लोगोंको 11 जुलाई की हड़ताल के बार में बताया. शाखा दो के सचिव पीएन राम ने बताया कि रेल कर्मियों के सामने अब हड़ताल छोड़ कर कोई दूसरा विकल्प नहीं है. रेल प्रशासन मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है. इसी कारण 11 जुलाई को सुबह छह बजे से देश के 33 लाख रेलकर्मी हड़ताल पर जाने को िववश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement