18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज-बांकुड़ा रेल सेवा शुरू हो

रानीगंज : रानीगंज से बांकुड़ा रेल परिसेवा चालू करने की मांग को लेकर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बर्दवान जिला शासक को पत्र िलखा है. जानकारी गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकािरयों ने दी. संस्था के कार्यालय में संवाददाताओं से मुखाितब […]

रानीगंज : रानीगंज से बांकुड़ा रेल परिसेवा चालू करने की मांग को लेकर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बर्दवान जिला शासक को पत्र िलखा है. जानकारी गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकािरयों ने दी.
संस्था के कार्यालय में संवाददाताओं से मुखाितब होते हुये प्रवक्ता कन्हैया िसंह ने कहा िक बांकुड़ा से रानीगंज के लिये रेल परिसेवा चालू करने की मांग रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एक दशक से अधिक समय से कर रहा है. इसमें रानीगंज की एक अन्य सामाजिक संस्था भी सहयोग दे रही है. परिसेवा चालू होने से बांकुड़ा तथा बर्दवान दोनों जिला लाभािन्वत होंगे. आर्थिक समृद्धि दोनों जिले में बढ़ेगी. राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि बांकुड़ा राज्य के सबसे पिछड़े िजलों में से एक है.
बर्दवान आर्थिक, सामाजिक एवं व्यापारिक दृष्टि से समृद्ध है. इन दो जिलों के आपसी संयोग से व्यापार के क्षेत्र में ज्वार आ जायेगा. फिलहाल आसनसोल से बांकुड़ा भाया आद्रा होकर रेल परिसेवा चालू तो है पर इस परिसेवा में जो लाभ मिलना चाहिए वह नगण्य है. उन्होंने कहा कि इस परिसेवा को चालू करने के लिये संस्था अन्य संस्थाओं को लेकर आंदोलन का रुख अपनायेगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, संदीप झुनझुनवाला आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें