18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा की गला रेत कर हत्या, सनसनी

आद्रा : जयपुर थाने के चापाइटाड़ गांव में अपरािधयों ने गला रेत कर अबला महतो(60) की हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में अबला के पुत्र शरद महतो ने बताया कि सोमवार की रात मां एवं उनकी 40 वर्षीय बेटी घर के आंगन में सोई थी. सुबह बेटी […]

आद्रा : जयपुर थाने के चापाइटाड़ गांव में अपरािधयों ने गला रेत कर अबला महतो(60) की हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में अबला के पुत्र शरद महतो ने बताया कि सोमवार की रात मां एवं उनकी 40 वर्षीय बेटी घर के आंगन में सोई थी. सुबह बेटी दादी को उठाने गयी तो देखा िक वह खून से लथपथ है. चिल्लाती हुई उसने इसकी जानकारी दी. मां का गला कटा हुआ था. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इसे हत्या का मामला बताया है. समाचार प्रेषित होने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

गृहवधू की हत्या का आरोप: रानीगंज. रानीगंज थाना अंतर्गत कुमार बाजार निवासी बाचू बाध्यकर की पत्नी वीणा बाध्यकर की ससुराल में आग में जलकर मौत हो गई. सालतोड़ िनवासी वीणा के पिता बलाई कािलंदी ने रानीगंज थाना में पति, सास, ससुर तथा देवर के िखलाफ हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुिलस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

बलाई कालिंदी ने बताया कि वर्ष 2012 में आठ फरवरी को पुत्री वीणा का विवाह बाच्चू बाध्यकर के साथ िकया. दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपया देने का वादा किया था. लेिकन आर्थिक तंगी के कारण एक लाख ही दे पाया था.

इसके बाद से ही बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से उसे प्रतािड़त िकया जाने लगे. िपछले हफ्ते शनिवार को ससुरालवालों ने खबर दी िक स्टोव फटने से वीणा बुरी तरह से जल गयी है. उसे जिला अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें