बराकर. बाइक पर सवार तीन अपराधी ने शनिवार को सरेशाम बराकर फांड़ी अंतर्गत बेगुनिया कोलियरी के निकट एक व्यवयायी के कर्मी को गोली मार कर लाखों रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गये. यह घटना व्यवसायी के घर में हुई. स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों के इस बढ़ते मनोबल से व्यवसायियों में आतंक का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेगुनिया कोलियरी के निकट ही मसाला के थोक व्यवसायी हनुमान भालोटिया व प्रमोद भालोटिया का आवास है. उनका आराडंगाल में मसाला की गद्दी है. वहां से वे थोक व्यवसाय करते हैं. शनिवार की संध्या उनका भांजा सह कर्मी राजेश भालोटिया दुकान से बिक्री की राशि लेकर घर आ रहा था. ताक में लगे बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. लेकिन अपराधियों को मौका नहीं मिला.
तब तक राजेश अपने मामा के घर में प्रवेश कर गया था. अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी तथा उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
घायल राजेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. घर में घुस कर अपराधियों को घटना को अंजाम देने से व्यवसायियों में आक्रोश है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.