Advertisement
वैन पलटने से 8 बारातियों की मौत
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के बेलपहाड़ी थाना अंतर्गत आमताड़ा गांव के निकट बारातियों से भरी एक पिकअप वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गयी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी और बीस अन्य जख्मी हो गये. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में मारे गये पांच लोगों की ही शिनाख्त हो पायी है. […]
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के बेलपहाड़ी थाना अंतर्गत आमताड़ा गांव के निकट बारातियों से भरी एक पिकअप वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गयी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी और बीस अन्य जख्मी हो गये. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में मारे गये पांच लोगों की ही शिनाख्त हो पायी है. बाकी तीन के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में धरमवीर मंडी (50), बुद्धेश्वर बास्के (30), सिद्धेश्वर माहली (31), बापी मोदी (30) और डिवेन हांसदा (32) शामिल हैं.
गौरतलब है कि बांदवान से बारातियों से भरी पिकअप वैन बेलपहाड़ी के कदम गांव की ओर आ रही थी. गुरुवार की सुबह तकरीबन सात बजे पिकअप वैन का ब्रेक फेल हो गया और वैन पेड़ से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही चालक सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement