18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगम पार्क का वाटर कनेक्शन कटेगा आज

एक्शन. नगर निगम में गहराते जल संकट से निजात पाने की कवायद शुरू मेयर जितेंद्र तिवारी शहर में गहराते जल संकट को नियंत्रित करने के लिए सक्रियता लगातार तेज कर रहे हैं. संबंधित मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय लगातार नदियों व प्लांटों का दौरा कर रहे हैं. पीएचइडी अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुयी […]

एक्शन. नगर निगम में गहराते जल संकट से निजात पाने की कवायद शुरू
मेयर जितेंद्र तिवारी शहर में गहराते जल संकट को नियंत्रित करने के लिए सक्रियता लगातार तेज कर रहे हैं. संबंधित मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय लगातार नदियों व प्लांटों का दौरा कर रहे हैं. पीएचइडी अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुयी तथा बुधवार को रेलपार इलाके में टीम ने दौरा कर अवैध वाटर कनेक्शनों की स्पॉट जानकारी ली तथा नागरिकों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी.
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वाडरे में बढ़ते जल संकट को देखते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर बुधवार को निगम की एक टीम ने आसनसोल रेल पार इलाकों का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने पेय जल की स्थिति, मौजूद समस्याओं, अवैध वाटर कनेक्शन आदि की जानकारी ली.
टीम में निगम के कार्यपालक अभियंता सुकमल मंडल, बोरो तीन के चेयरमैन गुलाम सरवर, सहायक इंजीनियर अभिजीत अधिकारी, उप सहायक इंजीनियर सुधामय हाजरा, उप सहायक इंजीनियर अचिंत बाउरी, पार्षद नसीम अंसारी आदि शामिल थे. टीम ने रेलपार में कर्बला पंप हाउस, चांदमारी मोड़, अल्पसंख्यक छात्रवास के निकट पाइप लाइन, ओके रोड, कब्रिस्तान के निकट नूरानी मसजिद, जहांगिरी मोहल्ला मसजिद, लेडी बगान, फूलबागान, सुगम पार्क आदि इलाकों में पेय जल की स्थिति की जानकारी ली.
कार्यपालक अभियंता श्री मंडल ने कर्बला पंप हाउस के निकट जमी मिट्टी की परत देख पंप कर्मियों को जल्द पंप के ऊपर से मिट्टी हटाने का निर्देश दिया. चांदमारी मोड़ के पास वॉल्व की जांच की गयी. स्थानीय निवासियों से पेय जल की स्थिति के बारे में पूछताछ की गयी.
श्री मंडल ने बतायाकि चांदमारी मोड़ से मक्कु मोहल्ला तक पानी की अतिरिक्त पाइप लाइन जोड़ी जायेगी, जिससे मुसद्दी मुहल्ला, नूरानी मसजिद, महुआ डंगाल इलाकों में पानी की समस्या को समाप्त किया जायेगा. टीम ने एडीडीए के निकट से गयी पाइप लाइन का निरीक्षण किया. वहां 20 इंच व्यास के पाइप को क्षतिग्रस्त पाया गया. उससे पानी बह कर सड़क पर बर्बाद हो रहा था.
बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने बताया कि जहां जरूरत है,वहां पानी नहीं मिल पा रहा है. दूसरी ओर पानी बर्बाद हो रहा है. इंजीनियर श्री मंडल ने सहायक अभियंताओं को गुरुवार को वेिल्डंग कर पाइप की मरम्मत करने का आदेश दिया.
इसके बाद टीम के सदस्य ओके रोड, नूरानी मसजिद मोड़, जहांगिरी मोहल्ला, फुल बागान में स्थानीय लोगों से मिल कर पानी की उपलब्धता और समस्या की जानकारी ली. टीम सुगम पार्क के पास पहुंची. हाइ राइज पाइप लाइन से सुगम पार्क के फ्लैट्स में हो रही वाटर सप्लाइ की जांच की गयी. इंजीनियर श्री मंडल ने बताया कि हाइ राइज मेन पाइप लाइन से पानी लेना उचित नहीं है.
इसकी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए थी. इसकी जांच की जायेगी. इस पानी का उपयोग सुगम पार्क के अंदर फ्लैट्स निर्माण और बागवानी कार्य में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कनेक्शन को गुरुवार को काटा जायेगा. सुगम पार्क को पानी देना निगम का दायित्व है. पर वह जायज तरीकों से दिया जायेगा. हाइ राजइ मेन पाइप लाइन के पानी का उपयोग फ्लैट्स निर्माण कार्यो में किया जाना सर्वथा गलत है. उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें