आसनसोल : राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर बीते चार अप्रैल तक ाक फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टैटेटिक सरविलेंस टीम (एसएसटी) ने पूरे राज्य में कुल 17.36 लाख रुपये की राशि जब्त की है. जबकि असम में यह आंकड़ा 5.27 करोड़ रुपये का है.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक राशि को लेकर नहीं निकल सकता. यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर यातायात करने के दौरान उसे एसएसटी या एफएसटी टीम पकड़ती है और उस राशि कहां से लिया कार्य के लिये ले जा रहा है.
इसका ठोस उत्तर नहीं दे पाया और कागजात नहीं दिखा पाया तो उस राशि को अवैध मानकर चुनाव आयोग जब्त कर लेगा. चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चार अप्रैल तक 17.36 लाख अवैध रुपया जब्त हुआ है. एसएसटी नाकों पर तैनात रहकर और एफएसटी इलाके में भ्रमण कर इस प्रकार के अवैध पैसे की जाचं करती है.