18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि का अंतिरम बजट मासिक बैठक में पारित

आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी की अनुपस्थिति में बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष में आसनसोल नगर निगम बोर्ड की अंतिम मासिक बैठक एक्सक्युटिव हॉल में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुयी. उप मेयर तबस्सुम आरा ने विधानसभा चुनाव के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आगामी छह माह के लिए लाभकारी अंतरिम बजट […]

आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी की अनुपस्थिति में बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष में आसनसोल नगर निगम बोर्ड की अंतिम मासिक बैठक एक्सक्युटिव हॉल में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुयी. उप मेयर तबस्सुम आरा ने विधानसभा चुनाव के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आगामी छह माह के लिए लाभकारी अंतरिम बजट पेश किया.
इसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी. बैठक आरंभ होने के सआथ ही फॉरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता अशोक घोष के असामयिक निधनपर शोक प्रस्ताव पारित किया गया थथा उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. उप मेयर सुश्री आरा ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में आगामी छह माह के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अवधि में नगर निगम को विभिन्न स्त्रोतों से कुल 34 करोड़ 27 लाख रुपये की आय होगी और कुल अनुमानित व्यय 34 करोड़ 13 लाख रुपये हैं.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण मेयर श्री तिवारी सहित अधिसंख्य पार्षद चुनावों में व्यस्त हैं. नगर निगम के संचालन के लिए यह बजट अगले छह महीने तक ही प्रभावी रहेगा.
इसके बाद नया बजट पेश किया जायेगा. बैठक में शामिल पार्षदों ने मा मूली चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया. चेयरमैन श्री चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बोर्ड के बैठक की समाप्ति की घोषणा की.
बैठक में मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन समित माजी, राजस्व अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, हेड क्लर्क तरूण बनर्जी सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें