21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की लगायी गुहार

मुकुल ने गृह सचिव को सौंपा ज्ञापन कोलकाता : चुनाव आयोग के बाद अब तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल राय ने तृणमूलकर्मियों की सुरक्षा के लिए राज्य के गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक (डीजी) से गुहार लगायी है. मुकल राय शनिवार को पार्टी के एक आैर सांसद सुब्रत बक्सी के साथ नवान्न पहुंचे, जहां दोनों ने […]

मुकुल ने गृह सचिव को सौंपा ज्ञापन
कोलकाता : चुनाव आयोग के बाद अब तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल राय ने तृणमूलकर्मियों की सुरक्षा के लिए राज्य के गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक (डीजी) से गुहार लगायी है. मुकल राय शनिवार को पार्टी के एक आैर सांसद सुब्रत बक्सी के साथ नवान्न पहुंचे, जहां दोनों ने राज्य के गृह सचिव मलय कुमार दे और राज्य पुलिस के महानिदेशक जीएमपी रेड्डी के साथ भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तृणमूल के दोनों शीर्ष नेताआें ने हाल ही में आरंभ हुए चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में मारे गये तृणमूल के छह कार्यकर्ताआें की हत्या के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
गृह सचिव व महानिदेशक के साथ हुई बैठक की समाप्ति के बाद मुकुल राय और सुब्रत बक्सी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस बारे में गृह सचिव ने भी मुंह नहीं खोला.
गौरतलब है कि शुक्रवार को इसी मुद्दे पर श्री राय राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मिले थे आैर उनसे भी छह तृणमूलकर्मियों की हत्या के मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें