18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा प्रार्थी का नामांकन रद्द, कांग्रेस को समर्थन

दुर्गापुर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में टल गया दोस्ताना संघर्ष माकपा ने पहले की थी प्रार्थी की घोषणा, कांग्रेस ने बनाया दबाब दुर्गापुर : नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी विप्रेंदू चक्रवर्ती का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही इस क्षेत्र से चुनाव […]

दुर्गापुर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में टल गया दोस्ताना संघर्ष
माकपा ने पहले की थी प्रार्थी की घोषणा, कांग्रेस ने बनाया दबाब
दुर्गापुर : नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी विप्रेंदू चक्रवर्ती का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही इस क्षेत्र से चुनाव में वाममोर्चा व कांग्रेस के बीत दोस्ताना संघर्ष की आशंका समाप्त हो गयी है तथा वाममोर्चा ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
सनद रहे कि वाममोर्चा ने प्रार्थियों की पहली सूची में इस विधानसभा क्षेत्र से श्री चक्रवर्ती को प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने इस क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश कर दी.
कांग्रेस की दूसरी सूची में इस क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी. इसी बीच कांग्रेस ने तृणमूल के वरीय पार्षद विश्वनाथ पड़ियाल को तोड़ने में सफलता हासिल की तथा उसे ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इधर वाममोर्चा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी समर्थकों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया था. लेकिन कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव को वाममोर्चा संभाल नहीं पा रहा था. निर्णय को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुयी थी. आखिरकार 21 मार्च को वाममोर्चा प्रत्याशी श्री चक्रवर्ती व कांग्रेस प्रत्याशी श्री पड़िवाल ने अलग-अलग नामांकन पत्र दाखिल किया.
मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान श्री चक्रवर्ती के नामांकन पत्र में कई गड़बड़ियां पायी गयी तथा चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया. उनका कहना था कि नामांकन पत्र में ओवर राइटिंग और चुनाव चिंह नहीं दिये जाने के कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया.
सिटी सेंटर स्थित विमल दास गुप्ता भवन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए माकपा प्रार्थी श्री चक्रवर्ती ने कहा कि फॉर्म ए, बी में चुनाव आयोग द्वारा गड़बड़ी पाये जाने के कारण ही उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया.
इसके बावजूद तृणमूल को परास्त करने के लिए वाममोर्चा इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रार्थी श्री पड़ियाल का समर्थन करेगा. क्योंकि पूरे राज्य में कांग्रेस और वाममोर्चा के साथ गंठबंधन है. क्षेत्र में तृणमूल और भाजपा प्रार्थी को रोकने के लिये कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव प्रचार कर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल और भाजपा को किसी भी कीमत में जीत दर्जकरने से रोकना होगा. चुनाव प्रचार में तृणमूल नेतआों को मिली रिश्वत, सारदा कांड को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया जायेगा.
मौके पर सीटू नेता विनय कृष्ण चक्रवर्ती, दुर्गापुर (पूर्व) के माकपा प्रार्थी संतोष देवराय, माकपा नेता पंकज राय सरकार आदि मौजूद थे.
हालांकि राजनीतिक जानकारों का दावा है कि वाममोर्चा व कांग्रेस के बीच संघर्ष टालने के लिए ही रणनीति के बतौर नामांकन पत्र में गड़बड़ियां की गयी, ताकि वाममोर्चा कर्मियों के बीच यह संदेश न जाये कि कांग्रेस के समक्ष वाममोर्चा ने सरेंडर कर दिया है.
इतने वरीय होने के बाद इस तरह की गड़बड़ियों की आशंका हो ही नहीं सकती है. संघर्ष टालने के लिए यह वाममोर्चा नेतृत्व की रणनीति है. प्रत्याशी श्री चक्रवर्ती ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें