17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल ट्रैक पर धरना देने से नौ घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित

मेन लाइन की कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गये मेलर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से 14 को वार्ता पर बनी सहमति आसनसोल : मेलर जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग के समर्थन में शनिवार को मेलर आदिम जनजाति […]

मेन लाइन की कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गये

मेलर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से 14 को वार्ता पर बनी सहमति

आसनसोल : मेलर जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग के समर्थन में शनिवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले झारखंड में रेल रोको आंदोलन चलाया गया. आसनसोल पटना मेन लाइन के आसनसोल मंडल के मदनकठा स्टेशन में परंपरागत हथियारों से लैस आंदोलनकारियों ने सुबह पांच बजे से नौ घंटों तक धरना दिया. इसके कारण अप व डाउन रेल लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा.

इस रूट की कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया गया. दर्जनों ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गयी. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. दो बजे उनका आंदोलन समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एन के सचान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की वार्ता बाद रेल परिचालन चालू हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बजे ही मेलर जाति के महिला, पुरुष व बच्चे मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठ गये.

इसके बाद अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर के रेल अधिकारी व पुलिस अधिकारी पहुंचे. लेकिन आंदोलनकारियों ने ट्रैक खाली करने से इनकार कर दिया. विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों को रोक दिया गया.

इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय उपायुक्त (जिलाशासक) अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे व नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर के साथ वार्ता की. काफी समय तक वार्ता चलने के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अगामी 14 मार्च को आंदोलनकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रांची में इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ वार्ता करेगा. प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय अध्यक्ष श्री मेलर, महामंत्री विरेंद्र सिंह मेलर, विश्वनाथ ईश्वर मेलर, मनोज दर्वे तथा बीरबल मेलर शामिल होंगे. लिखित समझौता होने के बाद दोपहर 1.50 बजे अंदोलन समाप्त हुअा. ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.

मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर के डीएसपी दीपक पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, सीओ संजय कुमार प्रसाद, रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता, सहायक आयुक्त एके सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम समेत आरपीएफ के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

आंदोलन के दौरान ट्रैक अवरु द्ध होने के कारण जहां-तहां ट्रेन रुकी हुई रही. कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा. जबकि कई ट्रेनों को आसनसोल-धनबाद, पटना-गया व किउल से रूट बदल कर गंतव्य स्टेशनों तक भेजा गया. राजधानी एक्सप्रेस जमुई स्टेशन में खड़ी रही. उसे किउल होते हुए हावड़ा भेजा गया. अप पूर्वा एक्सप्रेस को आसनसोल से मार्ग परिविर्तत कर धनबाद होते हुए दिल्ली भेजा गया.

कौन ट्रेन कहां खड़ी रही: अप पाटलीपुत्र एक्सप्रेस विद्यासागर में, अप हैदराबाद-सिकदंराबाद चितरंजन में, हावड़ा-मोकामा अप सवारी ट्रेन जामताड़ा में, डाउन बाघ एक्सप्रेस जसीडीह में, डाउन हावड़ा-अमृतसर झाझा में, बैद्यनाथधाम-रांची इंटरिसटी एक्सप्रेस मधुपुर में, छपरा-टाटा मधुपुर में घंटों खड़ी रही.

कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द

अप उद्यानआभा तूफान एक्सप्रेस, अप व डाउन धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, अप व डाउन झाझा-आसनसोल मेमूू, अप व डाउन कोलकाता-जसीडीह, अंडाल-बारापालासी अप व डाउन, मिथिला एक्सप्रेस, अप व डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप व डाउन टाटा-पटना सुपर एक्सप्रेस को रद्द किया गया.

इनका रूट बदला

अप पूर्वा एक्सप्रेस, अप विलासपुर-पटना एक्सप्रेस, डाउन राजधानी एक्सप्रेस, डाउन तुफान एक्सप्रेस, डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस, डाउन हिमगििर एक्सप्रेस व डाउन अकालतख्त एक्सप्रेस का रूट बदला गया.

पाकुड़ में भी चला आंदोलन

झारखंड के पाकुड़में भी मेलर आदिम जानजातीय संघर्ष मोरचा ने सात सूत्री मांगों को लेकर रेल चक्का जाम किया. मुख्य मांगों में आदिवासी सूची के आधार पर पुन: घटवाल, घटवार, खेतौरी जाति को आदिवासी में शामिल करने, भुइंया, घटवाल, खेतौरी, पहाड़िया की जमाबंदी रैयती जमीन के हस्तांतरण पर रोक लगाने,

मेलर आंदोलन में शहीद तारामणि देवी मेलर को शहीद का दर्जा देने, मेलर संगठन के आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने, मेलर भाषा में भुइयां, घटवाल, खेतौरी, पहाड़िया को शिक्षा देने, 11 जून, पाकुड़ में 2013 को बेमियादी झारखंड बंद के दौरान पुलिस द्वारा गोलीकांड, लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने एवं शहीद पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी सहायता देने की मांग की शामिल हैं. इस कारण 15657 एवं 15658 अप व डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस, 12363 डाउन हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस, 15929 चेन्नई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 13425 डाउन मालदा-सूरत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.

वहीं 53417 अप को राजग्राम, 53405 बांसलोई, 53041 अप को रामपुरहाट में ही रोक दिया गया. 53063 अप एंड डाउन का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं 53138 डाउन बरहरवा-सियालदह पैसेंजर बरहरवा स्टेशन में ही खड़ी रही. वार्ता के बाद दोपहर दो बजे आंदोलन समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें