Advertisement
पूछताछ केंद्र पर किया हंगामा
आक्रोश. झारखंड में आंदोलन से नौ घंटों तक मेन लाइन पर नहीं चली ट्रेन आरक्षण के मुद्दे पर होने वाले आंदोलन को रेल लाइन पर करने के सिलसिला को जारी रखते हुए शनिवार को भी मदनकठा स्टेशन के पास आंदोलन हुआ. इससे नौ घंटों तक ट्रेन परिचालन बाधित हुआ. आसनसोल स्टेशन पर यात्रियों ने भारी […]
आक्रोश. झारखंड में आंदोलन से नौ घंटों तक मेन लाइन पर नहीं चली ट्रेन
आरक्षण के मुद्दे पर होने वाले आंदोलन को रेल लाइन पर करने के सिलसिला को जारी रखते हुए शनिवार को भी मदनकठा स्टेशन के पास आंदोलन हुआ. इससे नौ घंटों तक ट्रेन परिचालन बाधित हुआ. आसनसोल स्टेशन पर यात्रियों ने भारी हंगामा किया.
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के मदनकठा स्टेशन के पास रेल लाइन पर मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के कारण ट्रेन का परिचालन बंद होने से आसनसोल स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूछताछ केंद्र पर यात्रियों का हंगामा चलता रहा. स्थिति नियंत्रण के लिए रेलवे सुरक्षा बल को बुलाना पड़ा. दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन परिचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आंदोलन कारी सुबह 05.40 बजे ही पटरियों के बीच झंडे बैनर लेकर आंदोलनकारियों के बैठ जाने से अप और डाउन रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. इसके कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ा.
छपरा टाटा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर, जयनगर रांची एक्सप्रेस शंकरपुर में, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन पर, देवघर रांची एक्सप्रेस नयापात्र स्टेशन, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन पर तथा हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन जामताड़ा स्टेशन पर रोकना पड़ा.
उन्होंने कहा कि अंडाल जसीडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सीतारामपुर स्टेशन से ही समाप्त करना पड़ा. अप पूर्वा एक्सप्रेस को भाया ग्रेन्ड कोड लाइन चलाया गया जबकि इसे मेन लाइन से होकर जाना था. डाउन तूफान एक्सप्रेस, पटना झाझा पटना से गया फिर धनबाद होकर जाना पड़ा. डाउन आनंद बिहार पटना गया धनबाद रूट सेहोकर चली. जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस को क्यूल जमालपुर होते हुए चलाया गया.
अमृतसर सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस को भी क्यूल जमालपुर से होकर चलाया गया. अप टाटा दानापुर को बर्नपुर स्टेशन से ही वापस भेजा गया. डाउन दानापुर टाटा को क्यूल स्टेशन से ही वापस भेजा गया. आसनसोल से खुलने वाली 63061 अप आसनसोल झाझा पेसेजर ट्रेन,12023 अप जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस, 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस रद्द हो गयी. 8183 अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस बर्नपुर से ही वापस लौट गयी, सियालदह से मुजफफरपुर को जाने वाली 53131 सियालदह मुजफफरपुर फास्ट पेसेंजर ट्रेन को आसनसोल स्टेशन में ही रूकना पड़ा.
ट्रेनों के रद्द होने के कारण सुबह से ही आसनसोल स्टेशन परिसर में हजारों यात्री जमा हो गये. पूछ ताछ केंद्र पर हंगामा होता रहा.
यात्री अपनी ट्रेनों की सूचना के लिए केंद्र पर भीड़ लगा रहे थे, दूसरे तरफ पूछताछ केंद्र के टेलीफोन भी लगातार बजते रहे. कुछ यात्री पूछताछ केंद्र में ही घुस गये. जिन्हें आरपीएफ की मदद से नियंत्रित किया गया. दोपहर 1.30 बजे एक यात्री ने पूछताछ केंद्र के शीशे के कक्ष को तोड़ दिया. आरपीएफ को बुलाना पड़ा. स्टेशन के प्रतीक्षालय समेत प्लेटफॉर्म संख्या एक से सात नंबर, स्टेशन परिसर के बाहर, टिकट काउंटर के निकट यात्रियों की भारी भीड़ जमी रही. कुछ यात्री आसनसोल स्टेशन से वापस लौट गये.
प्लेटफॉर्म पर छोटे छोटे बच्चे खेलते रहे.
इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से ट्रेनों में सफर कर रहे वरिष्ठ नागरिकों, बीमार और बच्चों को काफी दिक्कतें हुई.
रेल प्रशासन द्वारा सभी स्टेशनों के प्रबंधकों को आधिकारिक निर्देश दिये गये थे कि वे स्टेशनों में पानी, स्नेक्स और अन्य इंतजामों को विशेष रूप से बहाल रखें क्योंकि इतने लंबे समय से दूरगामी ट्रेनों के स्टेशनों में खड़े रहने से यात्रियों को पानी भोजन की विशेष आपूर्ति की जरूरत होगी.
प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध समाप्त किये जाने के बाद 18182 डाउन छपरा टाटा एक्सप्रेस पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची. स्टेशन के डेप्युटी एसएस श्री अशोक केसरी ने बताया सुबह से यह पहली ट्रेन है जो दोपहर को पहुंची है.
स्टेशन प्रबंधक हसन नियाज ने बताया कि आसनसोल से धनबाद की रूटों पर यात्र करने वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई. केवल झाझा से आने और झाझा की और जाने वाली ट्रेनें ही प्रभावित हुई. आसनसोल स्टेशन में रूकने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए पानी, बैठने के इंतजाम किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement