Advertisement
हेमंत बने प्रार्थी वामो की दूसरी सूची में
आसनसोल : विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची वाममोरचा ने गुरुवार को जारी की. इसमें बर्दवान जिला के नौ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है. इसे मिला कर जिले के 25 विधानसभा क्षेत्रों में 20 की घोषणा हो चुकी है. 20 में से 18 सीटों पर माकपा, एक पर फारवर्ड ब्लॉक […]
आसनसोल : विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची वाममोरचा ने गुरुवार को जारी की. इसमें बर्दवान जिला के नौ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है. इसे मिला कर जिले के 25 विधानसभा क्षेत्रों में 20 की घोषणा हो चुकी है. 20 में से 18 सीटों पर माकपा, एक पर फारवर्ड ब्लॉक और एक सीट एमएफबी के उम्मीदवार को दिया गया है.
गुरुवार को जारी सूची में आसनसोल दक्षिण से माकपा के हेमंत प्रभाकर, दुर्गापुर (पश्चिम) से माकपा के विप्रेंदू कुमार चक्रवर्ती, केतुग्राम से माकपा के सैयद अब्दुल कादिर, पूर्व स्थली (उत्तर) से माकपा के प्रदीप कुमार साहा, मेमारी से माकपा के देवाशिष घोष, कालना से माकपा के शुकुर चंद्र सिकदर, बर्दवान (दक्षिण) से माकपा के आइनूल हक, जमालपुर से एमएफबी के समर हाजरा और गलसी से फारवर्ड ब्लॉक के नंदा पंडित के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement