18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया इंटर स्टिल टेबल टेनिस चैंपियनशिप आज से

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट स्पोर्ट्स एंड रिक्रियेशन क्लब आगामी 11 मार्च से तीन दिवसीय ‘ऑल इंडिया इंटर स्टील टेबल टेनिस चैंपिशनशीप 2015-16 ’ की मेजबानी करेगा. सभी मैच स्पोर्ट्स हाउस इंडोर हॉल में होंगे. यह जानकारी कार्यकारी निदेशक (पीएंडए) मृणाल कांति बर्मन, डीजीएम (स्पोर्ट्स) एसइ शम्सी, जन सम्पर्क अधिकारी भास्कर कुमार ने दी. मौके […]

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट स्पोर्ट्स एंड रिक्रियेशन क्लब आगामी 11 मार्च से तीन दिवसीय ‘ऑल इंडिया इंटर स्टील टेबल टेनिस चैंपिशनशीप 2015-16 ’ की मेजबानी करेगा. सभी मैच स्पोर्ट्स हाउस इंडोर हॉल में होंगे. यह जानकारी कार्यकारी निदेशक (पीएंडए) मृणाल कांति बर्मन, डीजीएम (स्पोर्ट्स) एसइ शम्सी, जन सम्पर्क अधिकारी भास्कर कुमार ने दी. मौके पर जन सम्पर्क विभाग के संजय सिंह, देवाशीष लाहरी, स्पोर्ट्स विभाग के अली इमाम उपस्थित थे.

श्री बर्मन ने कहा कि इसमें जिंदल स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, सलेम स्टील प्लांट, टाटा स्टील प्लांट, भद्रावती स्टील प्लांट एवं इस्को स्टील प्लांट आदि की टीमें भाग लेंगी. संचालन के लिए सेंट्रल बोर्ड ‘स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड’का गठन किया गया है. बोर्ड ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी आइएसपी को सौंपी है. इसमें एकल व युग्म मैच होंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों में समान रूप से भाग लेती है.

स्पोर्ट्स मैनेजर श्री शम्सी ने कहा कि स्पोर्ट्स हाउस में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है. खिलाड़ियों की प्रतिभा विकसित कर उन्हें विभिन्न स्तरीय स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए भेजा जाता है. ताकि वे भविष्य में राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सके.

जन सम्पर्क अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2011 से टेबल टेनिस अकादमी संचालित है. जिसमें सेलेक्टेड जूनियर कैडेट्स को पूरे वर्ष प्रशिक्षण दिया जाता है. सीनियर खिलाड़ी की प्रतिभा देख कर अकादमी के युवा कैडेट्स प्रभावित होगे. वर्ष 2011 में ऑल इंडिया इंटर इंसटूअट चैम्पियनशीप का सफल आयोजन किया गया था. सर्वश्रेष्ठ चार सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था. यह टूर्नामेंट इंडियन टेबल टेनिस फेडरेशन के नियमानुसार स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा संचालित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें