Advertisement
इसीएल के डीपी को मिला अवार्ड
सांकतोड़िया : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कार्मिक निदेशक केएस पात्र को ‘वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस‘ द्वारा ‘मोस्ट इन्फ्लुएनशियल लीडर्स इन इंडिया‘ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह मुम्बई के होटल ‘ताज लैन्ड्स एंड‘ में आयोजित किया गया. मानव संसाधन कार्यकलापों में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. कोयला उद्योग में […]
सांकतोड़िया : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कार्मिक निदेशक केएस पात्र को ‘वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस‘ द्वारा ‘मोस्ट इन्फ्लुएनशियल लीडर्स इन इंडिया‘ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह मुम्बई के होटल ‘ताज लैन्ड्स एंड‘ में आयोजित किया गया. मानव संसाधन कार्यकलापों में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. कोयला उद्योग में 33 साल के वृहद अनुभव और उपलिब्ध भरे कैरियर की बदौलत श्री पात्र कंपनी के कार्मिक निदेशक बने तथा उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
श्री पात्र सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विभाग का दायित्व महाप्रबंधक के रुप में संभाल चुके हैं. ईसीएल इस वक्त कोल इंडिया की सबसे ज्यादा मैनपावर वाली कंपनी है। श्री पात्र ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में कर्मियों के बीच आपसी सद्भाव कायम रखते हुए कंपनी को विकास के पथ पर चलाये रखना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्हें कंपनी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों एवं समस्त यूनियनों का भरपूर सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है, जिस वजह से ईसीएल नित नई ऊंचाई को प्राप्त कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार कंपनी के प्रत्येक कर्मी को समर्पित है, जिनकी वजह से ईसीएल को कोयला उद्योग में सम्मानजनक दर्जा प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement