दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के कमलपुर स्थित शार्प फेरो एलॉय िलमिटेड कारखाने में बुधवार दोपहर भीषण आग लग जाने से श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई. िसटी सेंटर से आये दमकल के एक इंजन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कारखाने के महाप्रबंधक बीके महंत ने कहा कि बारह ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. यह इतनी भयावह थी िक समय पर नियंत्रण नहीं किया जा सका. आग में कंपनी को दो करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है. उत्पादन पर भी असर पड़ा है. उत्पादन दुबारा चालू करने का प्रयास जारी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि कई ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के कारण उस पर काबू पाने के िलये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.