23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 लाख की निकासी का आरोपी गिरफ्तार

दुर्गापुर : हरियाणा राज्य की पानीपत थाना पुलिस ने सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस की मदद से ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की पानीपत शाखा में खाता धारक मयूर ओवरसीज फॉर्म के मालिक राकेश गुप्ता के बैक खाता से 23 लाख रुपये की फर्जी निकासी तीन दिसंबर को करने तथा आइडिया मोबाइल कंपनी के सीम का उपयोग […]

दुर्गापुर : हरियाणा राज्य की पानीपत थाना पुलिस ने सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस की मदद से ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की पानीपत शाखा में खाता धारक मयूर ओवरसीज फॉर्म के मालिक राकेश गुप्ता के बैक खाता से 23 लाख रुपये की फर्जी निकासी तीन दिसंबर को करने तथा आइडिया मोबाइल कंपनी के सीम का उपयोग कर आठ खाते में उक्त राशि का ट्रांसफर किये जाने के आरोप में मंगलवार को सिटी सेंटर एसबीआई बीमा कंपनी कार्यालय से सोमनाथ चक्रवर्ती (एसबीआई के शाखा प्रबंधक) को गिरफ्तार किया.
उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर पुछताछ के लिये ट्रांजिट रिमांड पर पानीपत ले गयी. फॉर्म के मालिक राकेश गुप्ता ने बताया कि तीन दिसंबर को उनके खाते से 23 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी थी. ओरियेंटल बैंक में जाकर 23 लाख रुपये का विवरण लिया गया.
बैंक खाता के ब्यौरा में देखा गया कि रेवड़ी से खरीदे गये आइडिया सीम का इस्तेमाल करके उनके बैंक खाते से आठ अलग अलग ऑन लाइन ट्रांसेक्शन करके 23 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये है. किसी खाते में सात लाख , किसी खाते में तीन और दो लाख रुपये किये गये है. चार दिसंबर को पानीपत थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच करते हुए एक खाता मे दो लाख रुपये ट्रांसफर किये जानेवाले व्यक्ति का नाम और पता खोज निकाला.
पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बीमा कंपनी शाखा के प्रबंधक सोमनाथ चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जिस दिन सोमनाथ चक्रवर्ती के खाता में दो लाख रुपये ट्रांसफर हुये थे.
उसी दिन उन्होंने 49 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिये थे. एक लाख 51 हजार रुपये कोलकाता के रवि कुमार के बैंक खाता में रुपये को ट्रांसफर किया गया था. पुलिस रवि कुमार की भी तलाश कर रही है. एडीसीपी (इस्ट) अमिताभ माईती ने बताया कि साइबर क्राइम का मामला है. पानीपत पुलिस के पुछताछ के बाद दुर्गापुर थाना पुलिस भी पुछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें