रुपनारायणपुर : डीवीसी के सोशल इंट्रीगेसन प्रोग्राम (एसआइपी) के तहत सालानपुर प्रखंड के सीधाबाड़ी इलाके में निर्मित केज भवन का उदघाटन बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया. डीवीसी के मुख्य अभियंता सह प्रोजेक्ट हेड बीडी साहू, सालानपुर के बीडीओ देवकुमार चक्रवर्ती, ज्वाइंट बीडीओ रत्नदीप पाल आदि उपस्थित थे.
देंदूआ स्थित पीएचइडी के बुस्ंिटग सब स्टेशन में सांसद निधि फंड से स्पेशल पावर कनेक्शन प्रकल्प का उघाटन भी मंत्री श्री सुप्रियो ने किया. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सीधाबाड़ी गांव चयन किया था.
यहां के कुछ युवकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से मंत्री श्री सुप्रियो ने मैथन जलाशय मे केज में मछली पालन के लिये फंड मुहैया कराया था. जिससे 16 घरों वाले एक केज को सीधाबाड़ी में बैठाया गया. जिसमें 16 हजार पांगास मछिलयां छोड़ी गयी. इसी योजना के तहत मंत्री श्री सुप्रियो के आवेदन पर डीवीसी ने अपने एसआईपी से 6.80 लाख रुपया खर्च कर केज भवन का निर्माण किया.
मंत्री श्री सुप्रियो ने बताया कि मछली पालन करनेवाले समूहों को इस भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा. रात को मछली की पहरेदारी के लिये वे यहां रुकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मंत्री का डीवीसी के अधिकारियों ने स्वागत किया लेकिन ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष भारी नाराजगी जतायी.
ग्रामीण चंपा मंडल, काजल मंडल ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में सड़क, नाला, अस्पताल, रोजगार सृजन आदि के सपने लोगों को दिखाया गया. एक वर्ष हो गये कुछ भी नहीं हुआ. केज में मछली पालन की योजना आरंभ हुयी. वह भी फ्लॉप हो रही है.
सात माह में खाना ना मिलने से मछलियों आशानुरुप नहीं बढ़ी. श्री सुप्रियो ने खुद जाकर केज का निरिक्षण किया और इन्हे बेचकर दूसरी मछली डालने का निर्देश दिया. पीएचईडी के बूस्टिंग सवस्टेशन प्रकल्प का उदघाटन श्री सुप्रियो ने किया. उन्होंने कहा कि यहां स्पेशल पावर कनेक्शन लाया गया है. जिससे बुस्टिंग सव स्टेशन में कभी लोडशेडिंग नहीं होगी और 24 घंटे पानी यहां से भेजा जा सकेगा.