Advertisement
एसडीओ, मेयर के साथ धक्कामुक्की
दु:खद. प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंध के पक्ष में चले अभियान का विरोध आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत मुंशी बाजार स्थित बजरंगी कटरा के समीप स्थित विभिन्न दुकानों में रविवार को महकमाशासक अमिताभ दास व मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अभियान चला कर प्लास्टिक बैग, पॉलिथीन कैरी बैग तथा प्लास्टिक के ग्लास आदि जब्त किया. […]
दु:खद. प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंध के पक्ष में चले अभियान का विरोध
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत मुंशी बाजार स्थित बजरंगी कटरा के समीप स्थित विभिन्न दुकानों में रविवार को महकमाशासक अमिताभ दास व मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अभियान चला कर प्लास्टिक बैग, पॉलिथीन कैरी बैग तथा प्लास्टिक के ग्लास आदि जब्त किया. इस अभियान से उत्तेजित दुकानदारों ने पूरी टीम का विरोध किया तथा महकमाशासक श्री दास, मेयर श्री तिवारी व अन्य अधिकारियों से धक्का-मुक्की की.
अंगरक्षकों व सिविल डिफेंस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति और बिगड़ गयी तथा श्री दास व श्री तिवारी गिर गये. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित की. इस संबंध में महकमाशासक श्री दास के अंगरक्षक समीरचंद बैरागी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद पूरी टीम नगर निगम कार्यालय में आ गयी.
इधर घटना के बाद दुकानदारों का शिष्टमंडल मेयर श्री तिवारी व महकमाशासक श्री दास से मिला तथा पूरे प्रकरण के लिए क्षमा याचना की. उन्होंने प्लास्टिक उपयोग विरोधी अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद मेयर श्री तिवारी ने पूरे विवाद के निपटारे की घोषणा की. हालांकि इसके बाद भी महकमाशासक श्री दास ने प्राथमिकी वापस लेने से इंकार कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.
क्या कहा महकमाशासक ने
एसडीओ श्री दास ने बताया कि रविवार की सुबह से ही वे मेयर श्री तिवारी के साथ शहर को पोलिथीन मुक्त करने के अभियान के तहत निगम क्षेत्र की दुकानों में अभियान चला रहे थे. बर्नपुर बाजार में निरीक्षण किया गया. वहां के व्यवसायियों और दुकानदारों ने सहयोग देने का वादा किया है.
आसनसोल बाजार में भी अभियान शांतिपूर्ण चल रहा था. अचानक मुंशी बाजार के कुछ युवकों और बाजार के दुकानदारों ने अशालीन भाषा और अभद्र व्यवहार किया. इसी क्रम में उन लोगों ने हमलोगों के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज की.
सुरक्षा कर्मियों और सिविल डिफेंस के जवानों के साथ भी धक्का मुक्की कर उनके साथ हाथापाई की. सरकारी सभी कर्मी डय़ूटी पर थे. अज्ञात लोगों के खिलाफ आसनसोल दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इस र्दुव्यवहार के कारण यह अभियान थमने वाला नहीं है. आने वाले समय में अभियान में और तेजी आयेगी. दोषियों के खिलाफ क ड़ी कार्रवाई होगी.
क्या कहा मेयर श्री तिवारी ने
मेयर श्री तिवारी ने बताया कि मुंशी बाजार के दुकानदारों से इस अभियान के बारे में चर्चा हो रही थी कि सुरक्षा कर्मियों और सिविल डिफेंस के जवानों के साथ कुछ लोगों ने र्दुव्यवहार शुरू किया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. इसी क्रम में जवानों के साथ धक्का मुक्की भी गयी. आसनसोल के कुछ अंचलों में आग लगने की घटना घट चुकी है. पिछले सात दिनों से माइकिंग कर लोगों से पोलिथीन का प्रयोग बंद करने को कहा है.
इस अभियान से जिन्हें नुकसान हुआ है, उन लोगों ने ही बाधा दिया है. जनहित में जारी यह अभियान इन घटनाओं से रूकेगा नहीं, बल्कि आने वाले समय में यह अभियान और जोरदार ढंग से चलाया जायेगा. सरकारी काम में बाधा देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement