Advertisement
चोरी गयी रेल की सामग्रियां बरामद
बांकुड़ा : बांकुड़ा आरपीएफ ने भारी मात्र में चोरी गयी सामग्री बरामद की है. मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बांकुड़ा आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी गयी रेल सामग्री पुरुलिया जिले के काशीपुर थाना अंतर्गत पाबरा स्थित गोदाम से ट्रक समेत बरामद […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा आरपीएफ ने भारी मात्र में चोरी गयी सामग्री बरामद की है. मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बांकुड़ा आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी गयी रेल सामग्री पुरुलिया जिले के काशीपुर थाना अंतर्गत पाबरा स्थित गोदाम से ट्रक समेत बरामद की गयी.
काशीपुर थाना के हरीडीह ग्राम के निवासी उमरअली उर्फ डॉक्टर एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फिश प्लेट, फिश बोल्ट, रेल स्क्रू, पेंडुल क्लिप, वैगन डोर कटर एवं अन्य कई सामग्री बरामद हुयी है.
अभियुक्त रेल का माल लेकर गोदाम में इक्टठा करते थे एवं बाद में बेचते थे. माल लदे ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है. अभियान में आरपीएफ प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक महर्षि कुमार, उपनिरीक्षक ए सरकार, हेड कांस्टेबल एससी साहू, कांस्टेबल आर रंजन एवं टी कुंडू तथा आद्रा से एएसआइ एनसी मंडल शामिल थे. दोनो आरोपियों को गुरुवार को बांकुड़ा के सीजीएम कोर्ट मे पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement