Advertisement
निकासी के लिए होंगे दो द्वार
हर छठ कमेटी बनायेंगी चेंजिंग रूम, दस-दस शौचालय बर्नपुर : दामोदर नदी के विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त निरीक्षण मंगलवार को हीरापुर थाना प्रभारी दिवेंदु दास ने छठ पूजा कमेटियों के साथ किया. उनके साथ वार्ड 95 के पार्षद पवित्र मांझी, वार्ड 74 के पार्षद प्रियव्रत सरकार, वार्ड 81 की पार्षद सोना गुप्ता, कंचन यूनाइटेड […]
हर छठ कमेटी बनायेंगी चेंजिंग रूम, दस-दस शौचालय
बर्नपुर : दामोदर नदी के विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त निरीक्षण मंगलवार को हीरापुर थाना प्रभारी दिवेंदु दास ने छठ पूजा कमेटियों के साथ किया.
उनके साथ वार्ड 95 के पार्षद पवित्र मांझी, वार्ड 74 के पार्षद प्रियव्रत सरकार, वार्ड 81 की पार्षद सोना गुप्ता, कंचन यूनाइटेड लब के बैजू शर्मा, बाजार कमेटी के अयोध्या गुप्ता, मारवाडी युवा मंच के गोपाल गोयल, नेताजी स्पोटिर्ंग क्लब के बप्पा दे आदि शामिल थे. थानेदार श्री दास ने प्रवेश एवं निकासी के रास्तों का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिये एक रास्ता बनेगा, लेकिन निकासी के लिये दो रास्ते होने से काफी सुविधा होगी. उन्होंने इसके लिए जगह बनाने पर जोर दिया. ऐसा होने पर छठ घाटों से निकलने के समय लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी.
उन्हें बताया गया कि पम्प हाउस के पास से निकासी के रास्ते पर पानी भरे रहने के कारण जमीन दलदली हो जाती है. जिसमें वाहनों के फंसने से जाम लग जाता है.
इसके लिये जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करना होगा. उन्होने छठ पूजा कमेटियों से घाटो पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओ के वस्त्र बदलने की जगह चेंजिंग रूम बनाने को कहा. प्रत्येक कमेटी को दस दस शौचालय की व्यवस्था करनी होगी. बेरीकेट, एम्बूलेंस, क्रेन आदि की व्यवस्था रखनी होगी. बाजार कमेटी के प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने बताया कि सभी प्रतिनिधियों ने इन सुझावों को लागू करने पर जोर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement